Laughter Chef 2 Promo Video: कलर्स टीवी के फेमस कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो में अब फर्स्ट सीजन के स्टार्स निया शर्मा और अली गोनी की भी वापसी हो चुकी है. शो में इन दोनों सितारों की वापसी से रौनक लौट आई है. अब इसी बीच लाफ्टर शेफ 2 का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें निया शर्मा एल्विश यादव को सरेआम धमकी देती नजर आ रही हैं. वीडियो में निया एल्विश को मुंह तोड़ने की धमकी भी दे रही हैं. बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में जानें क्या है पूरा माजरा?
निया शर्मा ने दी एल्विश यादव को धमकी?
'लाफ्टर शेफ 2' के इस प्रोमो वीडियो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में निया शर्मा काफी गुस्से में लग रही हैं क्योंकि एल्विश यादव ने उनका ब्रेड चोरी कर लिया है. वीडियो में निया शर्मा कह रही हैं, 'हमारी ब्रेड कौन लेकर गया, मुंह तोड़ दूंगी मैं घूसा मारकर. ऐ एल्विश, तुझे क्या लगता है कि मैं तुझ से डर जाउंगी ब्रो? मेरी ब्रेड वापस कर, मैंने तुझे चोरी करते हुए देखा है.' निया शर्मा की बात सुनकर एल्विश यादव कहते हैं, 'मेरे पास नहीं है, तलाशी ले लो आप.' जिसके बाद निया गुस्से में भड़कते हुए कहती हैं, 'एल्विश मेरा ब्रेड और बटर मुझे वापस कर दो.' वहीं एल्विश कहते हैं कि अब बटर भी चाहिए साथ में, बटर कहां से लाऊं? इन दोनों की बहस के बीच कृष्णा अभिषेक कहते हैं, 'कौन कहता है कि एल्विश के आगे कोई बोल नहीं सकता? लड़री ने आकर बोलना शुरू कर दिया.' कृष्णा की बात सुनकर एल्विश यादव और निया शर्मा दोनों ही खिलखिलाकर हंसने लगते हैं.
TRENDING NOW
देखें वीडियो
View this post on Instagram
Laughter Chef 2 के प्रोमो पर फैंस खूब लुटा रहे प्यार
टीवी न्यूज (TV News) के अनुसार 'लाफ्टर शेफ 2' के इस प्रोमो वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह यार निया और एल्विश की जोड़ी कमाल की है.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह जोड़ी इस पूरे शो को रूल कर रही है.' एक और यूजर ने लिखा, 'निया रॉक्ड एल्विश शॉक्ड.'
Subscribe Now
Enroll for our free updates
