TV के इस रिएलिटी शो में होगी Salman Khan की धांसू एंट्री, हुआ Bigg Boss से पत्ता साफ?

Salman Khan TV Reality Show: खबर आ रही है कि सलमान खान एक बार फिर से टीवी की दुनिया में एंट्री करने वाले हैं. इस खबर ने बिग बॉस के फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ा दिया है.

By: Shivani Duksh  |  Published: March 17, 2025 8:50 PM IST

TV के इस रिएलिटी शो में होगी Salman Khan की धांसू एंट्री, हुआ Bigg Boss से पत्ता साफ?

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जो कि छोटे पर्दे पर भी राज करते हैं. जब जब सलमान खान ने टीवी की दुनिया में कदम रखा है तब तब टीआरपी की दुनिया में हंगामा मच जाता है. बीते कई सालों से सलमान खान ने बिग बॉस की कमान संभाल रखी है. बिग बॉस के मेकर्स भी सलमान खान पर पानी की तरह पैसे बहाते हैं. इसी बीच सलमान खान को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि सलमान खान जल्द ही एक रिएलिटी शो में नजर आने वाले हैं. जी हां, सही सुना आपने... मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान जल्द ही कलर्स टीवी के रिएलिटी शो लाफ्टर शेफ 2 में नजर आएंगे.

लाफ्टर शेफ 2 में होगी सलमान खान की एंट्री

सलमान खान इस शो में एक मेहमान के तौर पर आने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को प्रमोट करने के लिए लाफ्टर शेफ 2 में आने वाले हैं. जल्द ही सलमान खान लाफ्टर शेफ 2 की शूटिंग करने पहुंचेंगे. इस खबर ने सलमान खान के फैंस का दिल खुश कर दिया है. अब फैंस लाफ्टर शेफ 2 में सलमान खान की एंट्री का इंतजार कर रहा है. इस शो में सलमान खान की एक बार फिर से अंकिता लोखंडे, राहुल वैद्य, विक्की जैन और रुबीना दिलैक जैसे सितारों से मुलाकात होने वाली है. बिग बॉस के दौरान इन सितारों ने सलमान खान के साथ खूब धमाल मचाया था.

TRENDING NOW

गौरतलब है कि सलमान खान इस समय अपनी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. हाल ही में सलमान खान ने अपनी फिल्म के नए गाने का टीजर रिलीज किया है. इस गाने में सलमान खान जमकर अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आए थे. होली के मौके पर भी सलमान खान ने फैंस को बम बम बोले गाने का तहफा दिया था. ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज होगी. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.