फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. हाल ही में उनके द्वारा 'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट चुम दरांग (Chum Drang) पर की गई जातिवादी टिप्पणी के चलते राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें समन भेजा था. अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी (BN Tiwari) ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) को रियलिटी शो 'Laughter Chef 2' से हटाने की मांग की है.
एल्विश यादव दर्शकों को कर रहे एंटरटेन
एल्विश यादव इन दिनों 'Laughter Chef 2' में नजर आ रहे हैं, जहां वे अपने वन-लाइनर्स और कुकिंग स्किल्स से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं, लेकिन बीएन तिवारी ने उनके आपराधिक मामलों और विवादों को देखते हुए, शो से उनकी तुरंत विदाई की मांग की है.
TRENDING NOW
क्या कहा FWICE अध्यक्ष बीएन तिवारी ?
बीएन तिवारी ने एल्विश यादव को लेकर एक पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, "हम एल्विश यादव के प्रमोशन की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने 'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट चुम दरांग के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी की, जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है."
'एल्विश यादव पर दर्ज हैं कई मामले'
इसके अलावा, पत्र में यह भी लिखा कि एल्विश यादव के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. "उनकी गिरफ्तारी सांप के जहर से जुड़े एक मामले में हो चुकी है. साथ ही, नोएडा में कथित रूप से रेव पार्टी के आयोजन के चलते उन पर वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत भी आरोप लगे हैं."
कलर्स चैनल से की कार्रवाई की मांग
बीएन तिवारी ने कलर्स चैनल से एल्विश यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा, "कलर्स चैनल द्वारा एल्विश यादव को प्रमोट किया जाना ठीक नहीं है. हम अनुरोध करते हैं, कि समाज और राष्ट्र के हित में इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और उनके साथ किसी भी तरह के प्रोफेशनल संबंध खत्म किए जाएं."
बहरहाल, एल्विश यादव पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं, लेकिन इस बार उनके खिलाफ उठी आवाज से उनकी छवि पर गहरा असर पड़ सकता है. अब देखना यह होगा कि 'Laughter Chef 2' और कलर्स चैनल इस मामले पर क्या निर्णय लेते हैं.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
