Today Entertainment News: ओटीटी पर रिलीज हुई 'मैदान', सलमान खान की जगह 'प्रेम' बनेंगे कार्तिक आर्यन

Entertainment News Today: सिनेमा की दुनिया से5 जून को आई इन खबरों ने ध्यान खींचा है। एक तरफ जहां अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है तो वहीं दूसरी ओर 'मुंज्या' फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज हो गई है।

By: Pratibha Gaur  |  Published: June 5, 2024 10:23 PM IST

Today Entertainment News: ओटीटी पर रिलीज हुई 'मैदान', सलमान खान की जगह 'प्रेम' बनेंगे कार्तिक आर्यन

Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज ये 5 बड़ी खबरें सामने आई हैं। एक तरफ जहां सूरज बड़जात्या ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को एक्टर फिल्म 'प्रेम की शादी' के लिए अप्रोच किया है तो वहीं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'पंचायत 3' (Panchayat 3) के लिए स्क्रिप्ट राइटर को 5 करोड़ रुपये मिले हैं। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'मैदान' ओटीटी पर रिलीज हो गई है। एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने रणबीर कपूर की 'रामायण' पर टिप्पणी की है। तो वहीं 'मुंज्या' फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। आइए जानते हैं कि किन खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई है।

सलमान खान की जगह कार्तिक आर्यन बनेंगे 'प्रेम'

एक्टर कार्तिक आर्यन ने सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म 'प्रेम की शादी' में सलमान खान को रिप्लेस कर दिया है। ऐसे में अब कार्तिक आर्यन 'प्रेम' बनकर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।

TRENDING NOW

ओटीटी पर आ गई 'मैदान' (Maidaan)

अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियोज पर रिलीज हो गई है। बता दें कि मैदान अप्रैल में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की।

खुल गई 'मुंज्या' (Munjya) की एडवांस बुकिंग

हॉरर फिल्म 'मुंज्या' की एडवांस बुकिंग खुल चुकी हैं। यह फिल्म 7 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। यह हॉरर फिल्म दर्शकों का दिल जीतने के लिए बिल्कुल तैयार है।

रणबीर कपूर की 'रामायण' के खिलाफ हैं दीपिका चिखलिया

एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया नहीं चाहती कि रणबीर कपूर की 'रामायण' फिल्म बने। दीपिका ने कहा कि मैं नहीं चाहती की रामायण बार-बार बने। क्योंकि जब भी रामायण बनती है तो मेकर्स उसमें कुछ ना कुछ नया चाहते हैं। लेकिन लोग ऐसा करके रामायण के प्रभाव को बिगाड़ रहे हैं।

'पंचायत 3' (Panchayat 3) के राइटर को मिले थे 5 करोड़ रुपये

पंचायत का तीसरा सीजन कॉफी पॉपुलर हो रहा है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग चंदन कुमार ने की थी। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर को 5 करोड़ रुपये मिले थे।