जवानी के दिनों में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस थीं 'रामायण' की सीता, पुरानी Photos देख पहचान पाना हुआ मुश्किल

Dipika Chikhalia Throwback Photos Viral: दीपिका चिखलिया ने कुछ दिनों पहले अपनी पुरानी फोटोज शेयर की थीं, जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि वह जवानी के दिनों में भी बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस थीं।

By: Ashna Malik  |  Published: July 12, 2022 1:23 PM IST

जवानी के दिनों में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस थीं 'रामायण' की सीता, पुरानी Photos देख पहचान पाना हुआ मुश्किल

Dipika Chikhalia Throwback Photos Viral: 'रामायण' के जरिए सबके दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजक आ रही हैं। दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ भी जुड़ी रहती हैं। दीपिका चिखलिया यूं तो आज भी टीवी की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले अपनी पुरानी फोटोज शेयर की थीं, जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि वह जवानी के दिनों में भी बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस थीं। एक्ट्रेस की इन फोटोज को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, "थ्रोबैक थर्सडे...।" एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए किसी फिल्म से जुड़ी अपनी झलक भी शेयर की थी, जिसमें उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल है। उनकी इन फोटोज को लेकर फैंस ने भी उनकी तारीफों के खूब पुल बांधे। एक यूजर 'रामायण' की सीता की तारीफ करते हुए लिखा, "वाओ मां आप बहुत प्यारे लग रहे हो। ये तस्वीरें वाकई में प्यारी हैं।"

TRENDING NOW


निखिल नाम के यूजर ने दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, "ओह माय गॉड...।" वहीं दूसरे फैन ने लिखा, "ओल्ड इज गोल्ड...।" बता दें कि कुछ दिनों पहले भी दीपिका चिखलिया अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चामें आ गई थीं। दरअसल, उन तस्वीरों में एक्ट्रेस स्कर्ट में दिखाई दी थीं, जिसे लेकर ट्रोल्स ने उनकी क्लास लगाई थी। ट्रोल्स के निशाने पर आते ही दीपिका चिखलिया ने अपनी उस पोस्ट को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया था।

दीपिका चिखलिया के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमाया है। एक्ट्रेस ने 'सुन मेरी लैला' और 'चीख' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस राजनीति में भी हाथ आजमा चुकी हैं।