'मैंने खुद को बचाने के लिए...' जब कास्टिंग काउच का शिकार हुई टीवी की ये बहू, Bigg Boss 12 में फिसली थी जबान
When TV Simer talked about Casting Couch: बिग बॉस 12 में टीवी की एक हसीना ने दबी जबान में कास्टिंग काउच के बारे में बात की थी. ये खुलासा होने के बाद फैंस के बीच हंगामा मच गया था.
टीवी सितारे जब जब बॉलीवुड में एंट्री करने की कोशिश करते हैं तब तब उनके हाल खराब हो जाते हैं. लगभग हर टीवी सितारे को किसी न किसी हाल में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ ही जाता है. टीवी की एक हसीना तो ऐसी है जिसने बिग बॉस के घर में कास्टिंग काउच का भांडा फोड़ा था. बिग बॉस के घर का कैप्टन बनने के लिए इस हसीना ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा राज नेशनल टीवी पर उगल दिया था. यहां आज हम इस हसीना के बारे में बात करने वाले हैं. ये हसीना कोई और नहीं बल्कि टीवी की सिमर और शोएब इब्राहिम की पत्नी दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar- Shoaib Ibrahim) हैं.
जब दीपिका कक्कड़ ने उगला बड़ा राज
बिग बॉस 12 के दौरान बिग बॉस ने घरवालों को चुपके से अपना एक एक राज उगलने के लिए कहा था. उस दौरान दीपिका कक्कड़ ने माना था कि वो एक बार कास्टिंग काउच का शिकार हो गई थीं. दीपिका कक्कड़ ने बिना नाम बताए अपने लैटर में लिखा था कि उन्होंने बड़ी ही मुश्किल से अपनी जान कास्टिंग काउच से बचाई थी. भले ही दीपिका कक्कड़ ने फैंस को अपना नाम न बताया हो लेकिन पूरी बात फैंस को समझ आ गई थी. यही वजह है जो दीपिका कक्कड़ के इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था.
हाल ही में ट्रोल हुईं हैं दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ को हाल ही में पहलगाम हमले के बाद ट्रोल किया गया था. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने हमले के बाद अपने ब्लॉग को प्रमोट करने की गलती कर दी थी. जिसके बाद लोगों ने दीपिका कक्कड़ और उनके परिवार का जीना हमार कर दिया था. लोगों के तानों से दीपिका कक्कड़ का परिवार इतना परेशान हो गया कि खुद शोएब इब्राहिम को एक वीडियो शेयर करके सफाई पेश करनी पड़ गई थी. ऐसी ही टीवी न्यूज (TV News) जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी...
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।