Dipika Kakkar ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर जताया दुख, इमोशनल होकर बोलीं- 'मैं दिल से दुआ करती हूं...'

Dipika Kakar On Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अब आखिरकार एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. दीपिका का बयान जमकर वायरल हो रहा है.

By: Pratibha Gaur  |  Published: April 29, 2025 10:09 AM IST

Dipika Kakkar ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर जताया दुख, इमोशनल होकर बोलीं- 'मैं दिल से दुआ करती हूं...'

Dipika Kakar On Pahalgam Terrorist Attack: 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर एक आतंकी हमला हुआ, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस घटना ने 26 से अधिक निहत्थे लोगों की मौत हो गई तो वहीं 60 से अधिक लोग घायल हैं. इस आतंकी हमले के बाद भारतीय सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए और सिंधु जल समझौते के साथ ही सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को भी कैंसिल कर दिया. जब पहलगाम में यह घटना घटी तब टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम और बेटे के साथ कश्मीर में छुट्टियां मना रही थीं. इस घटना के बाद दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग भी शेयर किया, जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. वहीं अब आखिरकार एक्ट्रेस ने पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है.

दीपिका कक्कड़ ने किया रिएक्ट

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने अपने नए व्लॉग में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'जब हम दिल्ली पहुंचे तब हमें पता चला की पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. लेकिन हमें स्थिति की गंभीरता का कोई अंदाजा नहीं था. भयानक कहूं या दर्दनाक, इस हमले ने पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है. वह लोग केवल कश्मीर घूमने आए थे, वहां का माहौल भी शांत था. कश्मीर के लोग बहुत स्वागत करने वाले और प्यार करने वाले होते हैं और आप उस जगह पर शांति महसूस करते हैं, उन्हें इस तरह की दर्दनाक घटना से क्यों गुजरना पड़ा? उनका तो कोई कुसूर ही नहीं था.'

TRENDING NOW

आतंकियों पर फूटा दीपिका कक्कड़ का गुस्सा

टीवी न्यूज के अनुसार अपने व्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा कि उनकी भगवान से यही प्रार्थना है कि उन आतंकवादिोयं को भी दर्द से गुजरना पड़े. उन्होंने कहा, 'मैं तो दिल से यही दुआ करती हूं कि जिन 4 लोगों का स्कैच जारी किया गया था, वह सभी पकड़े जाएं और जिन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया है, उन सब को भी यही सब सहना चाहिए. जिस तरह से इन मासूम लोगों ने आतंकियों के कारण कष्ट झेले हैं, ऐसे कष्ट और दर्द उन्हें भी मिलना चाहिए.'