अपनों के सुने ताने, पिता कहते थे 'धंधा' कराने..., प्रेमी ने तोड़ा दिल, अब इस एक्ट्रेस का छलका दर्द, किया दिल दहला देने वाला खुलासा
अपनों के सुने ताने, पिता कहते थे 'धंधा' कराने..., प्रेमी ने तोड़ा दिल, अब इस एक्ट्रेस का छलका दर्द, किया दिल दहला देने वाला खुलासा
एंटरटेनमेंट दुनिया की फेमस एक्ट्रेस जिन्होंने अपने निजी जीवन में बेहद दर्दनाक पलों को झेला है, उन्हें 'वेश्या' कहकर बुलाया जाता था. यही नहीं, प्यार में भी उन्हें धोखा मिला और जीवन में कई बार हालातों से अकेले ही उन्हें जूझना पड़ा, क्या आप पहचाने?
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन के बेहद दर्दनाक पलों का खुलासा किया है, उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें तानों और अपमान का सामना करवाया, यहां तक कि उन्हें 'वेश्या' कहकर बुलाया गया. यही नहीं, प्यार में भी उन्हें धोखा मिला और जीवन में कई बार हालातों से अकेले ही जूझना पड़ा.
Shiny Doshi Father
हम बात कर रहे हैं, शाइनी दोशी की, जिन्होंने बताया कि जब वह सिर्फ 16 साल की थीं, तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे. उनके पिता ने जिम्मेदारियां उठाना बंद कर दिया और उनकी मां को अकेले ही बच्चों की परवरिश करनी पड़ी. आर्थिक तंगी इतनी थी, कि उनकी मां को अपने गहने तक बेचने पड़े और एक समय ऐसा भी आया जब राशन वाले ने तीन महीने का बकाया बताकर राशन देने से मना कर देया था.
Shiny Doshi Father Called Her Prostitute
कॉलेज की फीस नहीं दे पाने के कारण शाइनी को कॉलेज से निकाल दिया गया था, लेकिन मां ने अपनी सोने की ज्वैलरी बेचकर फिर से उनकी पढ़ाई शुरू करवाई. शाइनी कहती हैं, कि उन्हें फैमिली का बेटा बनकर सबकुछ संभालना पड़ा.
Advertisement
Shiny Doshi Parents Divorce Reason
एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, तो उनके ही परिवारवालों ने उन्हें नीचा दिखाया. "मेरे परिवार के कई लोगों ने कहा कि जो लड़की मॉडलिंग करती है, या एक्ट्रेस बनती है, वह 'वैश्यावृत्ति' करती होगी," शाइनी ने दुख जताते हुए कहा, उनके पिता अकसर गंदी भाषा का इस्तेमाल करते थे.
Shiny Doshi Affair Break Up
उन्होंने आगे कहा, "मां को कहते थे, कि बेटी को रात के 3 बजे कहां ले जाती हो? धंधा कराने?" शाइनी की आंखें ये सब याद करते हुए नम होती नजर आईं, इतना ही नहीं, शाइनी की मां पर उनके पिता हाथ भी उठाते थे. एक्ट्रेस बोलीं, "मैंने अपनी मां को मार खाते देखा है, और उन पलों में मैं डरकर खुद को कमरे में बंद कर लेती थी."
Shiny Doshi Serials
लेकिन इस सबके बावजूद शाइनी ने हार नहीं मानी. उन्होंने बताया कि जब वह 2012 में सिर्फ 15 हजार रुपये लेकर मुंबई आई थीं, तब ना एक्टिंग आती थी, ना कोई पहचान थी. फिर भी उन्होंने छोटे-मोटे विज्ञापन करके शुरुआत की और संजय लीला भंसाली के शो 'सरस्वतीचंद्र' से अपने करियर को उड़ान दी.
Advertisement
Shiny Doshi Instagram
प्यार में भी उन्हें सुकून नहीं मिला. शादी से पहले उनका सात साल का रिश्ता था, लेकिन वह भी टूट गया. उन्होंने कहा, "उसने मुझे धोखा दिया. उसका कई और महिलाओं से अफेयर था," शाइनी ने बताया, इस झटके के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं, लेकिन एक दोस्त ने उनकी काउंसलिंग की और जिसके बाद वह धीरे-धीरे इस सदमें से उबर पाईं थीं.
Shiny Doshi age
फिलहाल, आज शाइनी दोशी टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक मजबूत पहचान बना चुकी हैं. उन्होंने जो दर्द और संघर्ष झेला, वही उनकी ताकत बना. आज उन्हें किसी की पहचान की जरूरत नहीं है, वह इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है, और फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं,
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy