Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में Shweta Tiwari की एंट्री करवाने में जुटे फैंस, वजह जानकर लगेगा सदमा

Shweta Tiwari in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: फैंस चाहते हैं कि रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (YRKKH) के आने वाले एपिसोड में टीवी अदाकारा श्वेता तिवारी की धमाकेदार एंट्री करवा दी जाए. वजह जानकर आप लोग भी चौंक जाएंगे.

By: Shivani Duksh

Published: May 11, 2025 4:33 PM IST

Advertisement

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (YRKKH) के मेकर्स कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए काफी पापड़ बेल रहे हैं. अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है जब खबर आई थी कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehalta Hai) में लीप आने वाला है. बताया जा रहा है कि राजन शाही के शो में करीब 5-7 साल लंबा लीप आएगा जिसके बाद शो की कहानी को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा. इसी बीच सोशल मीडिया पर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि मेकर्स को सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में श्वेता तिवारी की एंट्री करवानी चाहिए. वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

Advertising
Advertising

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस ने मचाया हंगामा

दरअसल लोगों को लग रहा है कि श्वेता तिवारी की एंट्री होने से रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला के शो में बड़े बदलाव हो जाएंगे. दरअसल हाल ही में हाल ही में रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला के शो का एक प्रोमो शेयर किया गया था जिसमें अरमान और अभिरा अपने बच्चे के आने की तैयारी करते दिखे थे. सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले इस ट्रैक को देखकर फैंस को सीरियल कसौटी जिंदगी के की याद आ गई. बस फिर क्या था लोगों ने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स को श्वेता तिवारी की एंट्री करवाने के लिए कह दिया.

श्वेता तिवारी को अब भी मिस करते हैं फैंस

फैंस का कहना है कि सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आकर श्वेता तिवारी, प्रणाली राठौर को गाइड कर सकती हैं. वहीं फैंस को ये भी लगता है कि सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में श्वेता तिवारी के आने से टीआरपी में भी उछाल देखने को मिलेगा. कहना गलत हीं होगा कि फैंस आज भी टीवी की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी को बहुत मिस करते हैं. ऐसी ही टीवी न्यूज (TV News) जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी...

Advertisement