Oscars 2024: ऑस्कर की रेस से बाहर हुई भारतीय फिल्म '2018', नॉमिनेशन लिस्ट में नहीं मिली जगह

Academy Awards 2024: ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत की तरफ से भेजी गई फिल्म '2018' एकडेमी अवॉर्ड्स की रेस से बाहर हो गई है। इस तरह से ऑस्कर 2024 में भारत के हाथ निराशा लगी है।

By: Shashikant Mishra  |  Published: December 22, 2023 2:52 PM IST

Oscars 2024: ऑस्कर की रेस से बाहर हुई भारतीय फिल्म '2018', नॉमिनेशन लिस्ट में नहीं मिली जगह

ऑस्कर अवॉर्ड के लिए इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटगरी में भारत की तरफ से भेजी गई मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' एकडेमी अवॉर्ड्स की रेस से बाहर हो गई है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने शुक्रवार को ऑस्कर 2024 के लिए अपनी शॉर्टलिस्ट फिल्मो कीं घोषणा की है। इस लिस्ट में फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' जगह नहीं बना पाई है। गौरतलब है कि 'द केरल स्टोरी', 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' सहित तमाम फिल्मों इस दौड़ में शामिल थीं लेकिन मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' को भारत की तरफ आधकारिक एंट्री मिली थी। अब फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' के बाहर होने से भारत को एकेडमी अवॉर्ड्स में निराशा हाथ लगी है।

फिल्म '2018' ऑस्कर में नहीं बना पाई जगह

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर 2024 के लिए अपनी शॉर्टलिस्ट फिल्मों का अनाउंसमेंट कर दिया है। ऑस्कर 2024 में भारत की तरफ से भेजी गई मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' भेजी गई थी लेकिन एकेडमी अवॉर्ड बनाने में सफल नहीं हुई नॉमिनेशन लिस्ट से बाहर हो गई है। एकडेमी ने 10 कैटगरी में शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों का अनाउंसमेंट किया है। जिसमें सर्वश्रेष्ठ मूल गीत, डॉक्यूमेंट्री फीचर, इंटरनेशनल फीचर, हेयर और मेकअप, विजुअल इफेक्ट्स और साउंड जैसी लिस्ट में शामिल हैं।

TRENDING NOW

फिल्म '2018' केरल में आई बाढ़ पर है बेस्ड

मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' के डायरेक्टर जूड एंथनी जोसेफ ने अपनी फिल्म के इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटगरी में ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बनाने के बाद निराशा व्यक्त की है। जूड एंथनी जोसेफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के जरिए जूड एंथनी जोसेफ ने माफी मांगी है। फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' केरल में आई एक भयंकर बाढ़ पर आधारित है। इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया गया था। बताया जाता है कि फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' को काफी कम बजट के साथ बनाया था फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये कमाए थे।