Shah Rukh Khan को 'लोकी' के किरदार में देखना चाहते हैं टॉम हिडलस्टन, बांधे Devdas की तारीफों के पुल

Tom Hiddleston On Shah Rukh Khan: हॉलीवुड स्टार टॉम हिडलस्टन (Tom Hiddleston) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि शाहरुख खान लोकी के किरदार में बहुत जबरदस्त लगेंगे। इसके अलावा टॉम ने यह भी कहा कि उन्होंने शाहरुख (Shah Rukh Khan) की 'देवदास' फिल्म देखी है।

By: Pratibha Gaur  |  Published: November 14, 2023 10:52 PM IST

Shah Rukh Khan को 'लोकी' के किरदार में देखना चाहते हैं टॉम हिडलस्टन, बांधे Devdas की तारीफों के पुल

Tom Hiddleston On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक तरफ जहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' (Dunki) के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले हैं तो वहीं दूसरी ओर किंग खान को एक नया ऑफर मिला है। दरअसल हाल ही में 'थोर' एक्टर टॉम हिडलस्टन ने एक इंटरव्यू के दौान कहा कि जो एक्टर बॉलीवुड से 'लोकी' का किरदार निभा सकता है, वह केवल शाहरुख खान हैं। केवल इतना ही हनीं टॉम ने आगे कहा कि वह इस किरदार में काफी अच्छे लगेंगे।

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में टॉम से पूछा गया कि अगर ऑप्शन दिया जाए तो वह इस रोल में किसे देखना चाहेंगे? इस पर एक्टर ने तुरंत ही रिएक्ट करते हुए कहा, "शाहरुख खान, वह इस रोल में काफी अच्छे लगेंगे। मुझे लगता है कि वह लोकी के एक अच्छा वेरिएंट होंगे।" इसके अलावा टॉम हिडलस्टन ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'देवदास' फिल्म देखी है। 'देवदास' को लेकर अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए टॉम ने बताया, "मुझे याद है यह काफी समय पहले की बात है। मुझे याद है कि मैं देवदास देखने गया था।"

TRENDING NOW

देखें वीडियो

टॉम हिडलस्टन (Tom Hiddleston) ने की शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'देवदास' की तारीफ

टॉम हिडलस्टन ने शाहरुख खान की फिल्म 'देवदास' की तारीफ करते हुए लिखा, "देवदास थोड़ी पुरानी फिल्म है। मुझे याद है कि मैं अपने लोकल सिनेमा में यह फिल्म देखने गया था और वह बहुत एक्स्ट्राऑर्डनरी फिल्म है। मैं कहूंगा कि मैंने ऐसा कुछ कभी नहीं देखा तो हां मुझे यह फिल्म याद है।" बता दें कि टॉम हिडलस्टन की फिल्म 'लोकी सीजन 2' हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे लोगों के काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। लोकी का दूसरा सीजन 6 अक्टूबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुआ था। इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला। वहीं शाहरुख खान की बात करें तो एक्टर शाहरुख खान हाल ही में फिल्म 'जवान' में नजर आए थे। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस नयनतारा की जोड़ी जमी थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित रही थी।