पूर्व मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट Sherika De Armas का 26 साल की उम्र में हुआ निधन, सर्वाइकल कैंसर बनीं वजह

Former Miss World Contestant Sherika De Armas Died: पूर्व मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट शेरिका (Sherika de armas) का 26 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया है। शेरिका पिछले कुछ समय से किमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी करवा रही थीं।

By: Pratibha Gaur  |  Published: October 16, 2023 5:59 PM IST

पूर्व मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट Sherika De Armas का 26 साल की उम्र में हुआ निधन, सर्वाइकल कैंसर बनीं वजह

Sherika De Armas Died: फैशन इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल पूर्व मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट शेरिका डी अरमास (Sherika De Armas) का केवल 26 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें कि शेरिका सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। शेरिका ने 2015 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में उरुग्वे को मिस वर्ल्ड पीजेंट में रिप्रेजेंट किया था। शेरिका के निधन की जानकारी न्यूयार्क टाइम्स के एक पोस्ट द्वारा दी गई है। रिपोर्ट की मानें तो शेरिका ने 13 अक्टूबर को दुनिया को अलविदा कह दिया था। फिलहाल शेरिका की किमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी चल रही थी। शेरिका की मौत से ना सिर्फ उरुग्वे बल्कि पूरी दुनिया को बड़ा झटका लगा है।

शेरिका के भाई ने बहन को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "हमेशा ऊंचा उड़ो, छोटी बहन, हमेशा के लिए।" उरुग्वे की मिस यूनिवर्स 2022 ने शौक व्यक्त करते हुए लिखा, "आप इस दुनिया के लिए बहुत विकसित थीं। अपनी जिंदगी में अब तक जितनी भी महिलाओं से मिली हूं, आप उनमें सबसे ज्यादा खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं।"

TRENDING NOW

फैंस दे रहे शेरिका (Sherika De Armas) को श्रद्धांजलि

View this post on Instagram

A post shared by Manggeku (@manggeku)

देखें वीडियो

मिस उरुग्वे 2021 ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मैं आपको हमेशा याद रखूंगी ना केवल उस सपोर्ट के लिए जो आपने मुझे हमेशा दिया, बल्कि आप मुझे कितना आगे बढ़ते देखना चाहती थीं। आपका स्नेह, आपकी खुशी और हमारे मुचुअल फ्रेंड्स आज भी हमारे साथ हैं।" बता दें कि साल 2015 में शेरिका ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस दौरान उनकी उम्र केवल 18 साल थी। हालांकि शेरिका इस दौरान केवल टॉप 6 में शामिल हो पाई थी। ब्यूटी पीजेंट के अलावा शेरिका का ब्यूटी लाइन में बिजनेस भी था। उन्होंने अपनी मेकअप लाइन भी लॉन्च की थी और शे डे अरमास स्टूडियो के नाम से बाल और पर्सनल केयर के प्रोडक्ट्स भी बेचे थे। मॉडल पेरेज़ स्क्रेमिनी फाउंडेशन से भी जुड़ी थीं, जो कैंसर से पीड़ित बच्चों का इलाज करता है।