Shophie Turner And Joe Jonas Announce Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के जेठ और जेठानी यानी फेमस हॉलीवुड सिंगर जोई जोनास (Joe Jonas) और एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) पिछले कई दिनों से अपने तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि अब सोफी ने ऑफिशिल स्टेटमेंट जारी कर जोई संग अपने तलाक की पुष्टि कर दी है। सोफी टर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "हम दोनों का बयान: चार शानदार सालों के बाद हमने आपसी सहमति से अपनी इस शादी को सौहार्दपूर्ण ढंग से खत्म करने का फैसला लिया है। ऐसा क्यों है इसके बारे में कई अटकलें हैं, लेकिन असल में यह एक संयुक्त फैसला है और हमें पूरी उम्मीद है कि हर कोई हमारी और हमारे बच्चों की प्राइवेसी की इच्छा का सम्मान करेगा।"
हालांकि जोई (Joe Jonas) और सोफी (Sophie Turner) के इस स्टेटमेंट के सामने आने के बाद फैंस बड़े ही हैरान हैं। बता दें कि बीते दिन ही जोई का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें जोई स्टोज पर गाना गाते नजर आ रहे थे और उनके हाथों में वेडिंग रिंग साफ दिख रही थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस यह सोचकर निश्चिंत हो गए थे कि जोई और सोफी के तलाक की खबरें केवल अफवाह हैं। लेकिन अब दोनों के स्टेटमेंट ने फैंस को सकते में डाल दिया है।
TRENDING NOW
सोफी टर्नर (Sophie Turner) का पोस्ट
View this post on Instagram
साल 2019 में की थी जोई और सोफी ने शादी
बता दें कि जोई जोनास और सोफी टर्नर ने साल 2019 में एक-दूसरे से शादी रचाई थी। इनकी शादी में कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल थे। दोनों ने बेहद ही सीक्रेट तरीके से शादी रचाई थी। जोई और सोफी दो बेटियों के पैरेंट्स भी हैं। साल 2020 में सोफी ने बेटी विल्ला को जन्म दिया था और साल 2022 में दोनों के घर फिर एक नन्हीं परी पैदा हुई थी।
Subscribe Now
Enroll for our free updates
