Alia Bhatt ने 'हार्ट ऑफ स्टोन' की को-स्टार गैल गैडोट को सिखाई तेलुगू, प्यारा वीडियो हुआ वायरल

Alia Bhatt And Gal Gadot Viral Video : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया भट्ट फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की को-स्टार गैल गैडोट को तेलुगू में सिखाते नजर आ रही हैं।

By: Shashikant Mishra  |  Published: August 8, 2023 5:40 PM IST

Alia Bhatt ने 'हार्ट ऑफ स्टोन' की को-स्टार गैल गैडोट को सिखाई तेलुगू, प्यारा वीडियो हुआ वायरल

Alia Bhatt And Gal Gadot Video : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं। 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आलिया भट्ट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, आलिया भट्ट फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart of Stone) से हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं और ये फिल्म 11 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसी बीच आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसमें वह अपनी फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की को-स्टार गैल गैडोट (Gal Gadot) को तेलुगू में नमस्कार करना सिखा रही है। आलिया भट्ट और गैल गैडोट का ये प्यारा वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

आलिया भट्ट और गैल गैडोट का एक वीडियो

आलिया भट्ट और हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया भट्ट अपनी हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की को-स्टार गैल गैडोट को तेलुगू सिखाती नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट कहती हैं, 'Andariki Namaskaram. Meeku naa muddulu'। जिसका हिंदी में मतलब है - सभी को नमस्कार। मेरी तरफ से सभी को प्यार।' इसके बाद गैल गैडोट इसे रिपीट करती हैं और थोड़ा अटकती हैं। आलिया भट्ट और गैल गैडोट का ये वीडियो काफी प्यारा है और इसे काफी पसंद किया जा रह है।

TRENDING NOW

आलिया भट्ट के अपकमिंग प्रोजेक्ट

आलिया भट्ट की डेब्यू हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' के बारे में बात करें तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आलिया भट्ट का किरदार निगेटिव है। फिल्म में आलिया भट्ट और गैल गैडोट के आलावा जेमी डोर्नन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट पिछली बार फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ नजर आई थीं। अब आलिया भट्ट फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी।