One Direction सिंगर Liam Payne का हुआ देहांत, हॉलीवुड सितारों ने दी श्रद्धांजलि
One Direction Singer Liam Payne Dies: 'वन डायरेक्शन' के पूर्व सिंगर लियाम पायने के देहांत के बाद हॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. पेरिस हिल्टन और चार्ली पुथ जैसे सितारों ने उनको श्रद्धांजलि दी है.
हॉलीवुड के जानेमाने पॉप बैंड वन डायरेक्शन (One Direction) के पूर्व सदस्य लियाम पायने (Liam Payne) का देहांत हो गया है. लियाम पायने की 31 साल की उम्र में मौत हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो लियाम पायने की मौत ब्यूनस आयर्स के एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई है. इस खबर ने लियाम पायने के फैंस को सकते में डाल दिया है. पुलिस के मुताबिक लियाम के साथ ये हादसा पालेर्मो के कोस्टा रिका स्ट्रीट के एक होटल में हुआ है. लोकल अखबार ला नेसियन और क्लेरिन ने दावा किया है कि लियाम पायने मौत से पहले ड्रग्स के नशे में थे. पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक शख्स नशे की हालत में घूम रहा है. जैसे ही पुलिस होलट पहुंची, यहां पर किसी के गिरने की तेज आवाज आई.
पुलिस ने देखा एक आदमी बालकनी में गिरा हुआ था. पुलिस ने इस शख्स की पहचान लियाम पायने के तौर पर की है. डॉक्टर ने लियाम पायने को मृत घोषित कर दिया. इस खबर से हॉलीवुड में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि जान देने से पहले लियाम पायने ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताया था. अब लियाम पायने की आखिरी पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. हॉलीवुड सितारे लगातार लियाम पायने को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
पेरिस हिल्टन, जेड और चार्ली पुथ जैसे सितारों ने लियाम पायने की मौत पर शोक जाहिर किया है. चार्ली पुथ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट पर लियाम पायने का जिक्र करते हुए चार्ली पुथ ने लिखा, 'मैं D1 का फैन रह चुका हूं. इस खबर ने मेरे बचपन को पूरी तरह से तहस नहस करके रख दिया है.' इसके साथ ही चार्ली पुथ ने लियाम पायने के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है. वहीं पेरिस हिल्टन ने लिखा, 'इस खबर ने मुझे हिलाकर रख दिया है. भगवान उनके परिवार को ये दुख झेलने की ताकत दे... RIP मेरे दोस्त...' एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की तमाम खबरों के लिए बने रहे बॉलीवुड लाइफ के साथ।
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।