Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की हॉट जोड़ी पवन सिंह (Pawan Singh) और मोनालिसा (Monalisa) एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं. इन दोनों की फिल्म 'जिद्दी आशिक' (Ziddi Aashiq) का सुपरहिट गाना 'जग है पाटा' (Jag Hai Pa Jata) यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने को अब तक 103 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.
पानी में मोनालिसा-पवन ने लगाई आग
गाने में पवन सिंह और एक्ट्रेस मोनालिसा बारिश में भीगते हुए जबरदस्त रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. मोनालिसा की बोल्ड सफेद साड़ी और लाल ड्रेस में अदाएं इतनी कातिलाना हैं, कि फैंस लगातार इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. वहीं पवन सिंह का चार्म और अंदाज भी लोगों को खूब भा रहा है.
हॉट कमेस्ट्री देख फैंस हुए दीवाने
मोनालिसा और पवन सिंह के 3 मिनट 24 सेकंड के इस वीडियो पर अबतक 245 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. गाने को कल्पना और पवन सिंह ने आवाज दी है, जबकि इसके बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक भी कानों को सुकून देने वाला है, जो एक बार सुनने के बाद बार-बार सुनने को मजबूर कर देता है.
TRENDING NOW
फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
फैंस इस गाने में दोनों सितारों की केमिस्ट्री और रोमांस को जबरदस्त तरीके से एन्जॉय कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो कमेंट्स में यहां तक कह दिया कि "भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसा रोमांस पहले कभी नहीं देखा."
Subscribe Now
Enroll for our free updates
