Badshah New Song Galiyon ke Ghalib: पंजाबी सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) एक बार फिर से अपने फैंस के दिलों पर छाने वाले हैं. सिंगर पिछले काफी समय से अपने गाने 'गलियों के गालिब' (Galiyon ke Ghalib) को लेकर चर्चा थे. आखिरकार अब जाकर उनका ये गाना रिलीज हो गया है. जैसे ही ये गाना रिलीज हुई वैसे ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. इस बार बादशाह (Badshah New Song) ने न सिर्फ दमदार रैप दिया है, बल्कि जबरदस्त डांस मूव्स से भी सभी को हैरान कर दिया है. उनका स्वैग, स्टाइल और सिग्नेचर स्टेप्स गाने को और भी ज्यादा एंटरटेनिंग बना रहे हैं. वहीं इस गाने में उनके डांस मूव्स और स्टेप्स अब ट्रेंड हो रहे हैं. बादशाह का ये गाना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Galiyon ke Ghalib में दिखा बादशाह का कूल अंदाज
'गलियों के गालिब' (Galiyon ke Ghalib Song) गाने के वीडियो में बादशाह न सिर्फ गा रहे हैं, बल्कि गाने की बीट पर जमकर झूमते और थिरकते नजर आ रहे हैं. वहीं गाने का म्यूजिक भी जबरदस्त है. इस गाने में बादशाह का सिर्फ अंदाज ही नहीं बल्कि लुक भी बदला-बदला नजर आ रहा है. गाने में बदले हुए हेयर स्टाइल और चश्मे में सिंगर का बेहद कूल लुक देखने को मिल रहा है.
TRENDING NOW
कुछ ही घंटों में गाने को मिले लाखों व्यूज
बादशाह के नए गाने 'गलियों के गालिब' (Galiyon ke Ghalib Viral Reel) को यूट्यूब चैनल 'बादशाह' पर रिलीज किया गया है. वहीं इस गाने की एक क्लिप उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. जिसके कैप्शन लिखा, 'हमारा अफसाना अब तुम्हारा हुआ.' इस गाने पर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. यहां तक की बादशाह की तुलना फैंस ने विक्की कौशल से कर दी है. वहीं अगर बात करें इस गाने के व्यूज के तो महज रिलीज के कुछ ही घंटों में 'गलियों के गालिब' को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
