'द भूतनी' के प्रमोशन में छाईं पलक तिवारी, हरी भूतनियों ने मचाया तहलका, संजय दत्त की जबरदस्त एंट्री तो गायब रहीं मौनी रॉय
'द भूतनी' के प्रमोशन में छाईं पलक तिवारी, हरी भूतनियों ने मचाया तहलका, संजय दत्त की जबरदस्त एंट्री तो गायब रहीं मौनी रॉय
पलक तिवारी की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जिसको लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है, तो फिल्म के रिलीज से ठीक पहले मुंबई में ग्रैंड प्रमोशनल इवेंट रखा गया. जिसमें फिल्म के स्टाकतास्ट ने जमकर धमाल मचाया.
पलक तिवारी (Palak Tiwari) की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' (The Bhootnii) 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के रिलीज से ठीक पहले मुंबई में मंगलवार शाम इसका ग्रैंड प्रमोशनल इवेंट रखा गया. इस इवेंट में जब फिल्म के सितारे पहुंचे, तो नजारा देखने लायक था.
The Bhootnii
इवेंट में पलक तिवारी के साथ कुछ लड़कियां हरे रंग के कपड़ों में नजर आईं, जिनका मेकअप एकदम डरावना था, ये लड़कियां बिल्कुल भूतनियों की तरह सजी थीं, जिससे माहौल पूरी तरह हॉरर मूड में चला गया.
Sanjay Dutt The Bhootnii entry
बॉलीवुड के बाबा यानी संजय दत्त ने इवेंट में जीप पर बैठकर धमाकेदार एंट्री मारी. उनके साथ पीछे खड़ी थीं, पलक तिवारी और बाकी कलाकार... जैसे ही जीप से उतरे, कैमरे फ्लैश होने लगे और पलक तिवारी ने महफिल लूट ली.
Advertisement
Palak Tiwari
जहां इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी, वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस मौनी रॉय नदारद रहीं. फैंस उन्हें देखने को बेताब थे, लेकिन उनकी एक झलक तक नहीं मिली.
Sanjay Dutt
इवेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया, कि पलक तिवारी को कार से नीचे उतारते वक्त किसी ने उन्हें गोद में उठा लिया. इस वीडियो को लेकर फैंस के रिएक्शन भी जबरदस्त हैं.
The Bhootnii entry
'द भूतनी' की कहानी एक लड़के (सनी सिंह) और एक खूबसूरत भूतनी (मौनी रॉय) के इर्द-गिर्द घूमती है. जब भूतनी उस लड़के के पीछे पड़ जाती है, तो उसकी मदद करने के लिए आता है, भूत पकड़ने वाला संजय दत्त का किरदार.
Advertisement
The Bhootnii Movie
संजय दत्त ने मीडिया से बात करते हुए उम्मीद जताई कि फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा. अगर ऐसा होता है, तो 'द भूतनी' का सीक्वल भी बनाया जाएगा.
Shweta Tiwari Daughter Palak Tiwari
'द भूतनी' में पलक तिवारी, सनी सिंह के अपोजिट नजर आएंगी, वहीं संजू बाबा का भूतनी को पकड़ते और पलक को बचाते नजर आएंगे, इसके अलावा संजय दत्त फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर भी चर्चा में हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy