Oscar 2024: आखिर क्यों बिना कपड़ों के स्टेज पर पहुंचे जॉन सीना? वीडियो देख ठनका लोगों का मत्था
John Cena at Oscar 2024: हॉलीवुड एक्टर और जाने-माने रेसलर जॉन सीना ने हाल ही में कुछ ऐसा किया जिसके बाद इंटरनेट पर तहलका मच गया है। जॉन सीना ऑस्कर 2024 के मंच पर बिना कपड़ों के ही बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड प्रेजेंट करने पहुंच गए।
John Cena at Oscar 2024: दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स शो ऑस्कर्स 2024 का हाल ही में आयोजन किया गया है। जहां कई श्रेणियों में अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं। इस दौरान मंच पर हॉलीवुड एक्टर और जाने-माने रेसलर जॉन सीना ने कुछ ऐसा कारनाम कर दिया। जिसके बाद इंटरनेट पर तहलका मच गया है। जॉन सीना ऑस्कर 2024 के मंच पर अचानक ही बिना कपड़ों के पहुंच गए। वो यहां बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड का लिफाफा खोलने पहुंचे थे। मगर वो स्टेज पर इस लिफाफे से अपना शरीर ही ढंकते दिखे। जिसके बाद जॉन सीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। जॉन सीना को स्टेज पर ऑस्कर्स 2024 के होस्ट जिमी किमेल ने बुलाया था। जहां वो बिना कपड़ों के धीरे-धीरे शरमाते हुए स्टेज पर बिना कपड़ों के ही पहुंच गए।
जॉन सीना ने ऑस्कर के मंच पर बिना कपड़ों के मारी एंट्री
जॉन सीना ने इस दौरान स्टेज पर बिना कपड़ों के एंट्री कर हर किसी को हैरान कर दिया। जॉन सीना स्टेज पर पहुंचकर कहते हैं, 'कॉस्ट्यूम्स बेहद जरूरी चीज होती हैं। इस वक्त शायद सबसे जरूरी चीज। लेकिन मैं लिफाफा नहीं खोल सकता।' इसके बाद तुरंत स्टेज पर शो के होस्ट जिमी किमेल माइक के पास आकर खड़े होते हैं। और तुरंत सेट पर ही कई लोग पहुंचकर उन्हें कपड़े पहनाते हैं। जिसके बाद जॉन सीना बेस्ट कॉस्टयूम अवॉर्ड का लिफाफा खोलते हैं। एंटरटेनमेंट की दुनिया में ये वी़डियो आग की तरह वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए जॉन सीना
जॉन सीना की ये तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जिस पर लोग भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कई लोग जॉन सीना के जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते दिखे। तो वहीं, कई लोग नेशनल टीवी पर प्राइम शो के दौरान जॉन सीना की इस हरकत से नाराज दिखे। लोगों के ये कमेंट्स आप यहां देख सकते हैं।
ऑस्कर 2024 में भी गूंजी 'आरआरआर' की धमक
दिलचस्प बात ये रही कि ऑस्कर 2024 के दौरान 'आरआरआर' का भी नाम गूंजा। बीते साल ऑस्कर 2023 में राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' को अवॉर्ड मिला था। अब इस साल भी ऑस्कर 2024 में दो बार इस गाने की झलक को स्क्रीन पर दिखाया गया। ऑस्कर 2024 के दौरान एक स्टंट कोऑर्डिनेट को ट्रिब्यूट देते वक्त 'नाटू- नाटू' गाने को स्क्रीन पर दिखाया गया था। बाद में एक बार फिर बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड के नाम का ऐलान करते वक्त राम चरण और जूनियर एनटीआर के इस गाने की झलक दिखाई गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक बाद फिर 'आरआरआर' की धूम दिख रही है।
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।