Oscar में पहुंचा Aishwarya Rai का Jodhaa Akbar वाला लहंगा, खबर सुन खुश हो जाएगा मन

Aishwarya Rai Jodha Akbar lehenga In Oscar: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने फिल्म 'जोधा अकबर' में जो लहंगा पहना था वो ऑस्कर की शान बढ़ाएगा. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: December 24, 2024 7:31 PM IST

Oscar में पहुंचा Aishwarya Rai का Jodhaa Akbar वाला लहंगा, खबर सुन खुश हो जाएगा मन

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) इंडस्ट्री की टॉप के स्टार्स में शामिल हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में तमाम बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. अब ऐश्वर्या राय अपनी फिल्म 'जोधा अकबर' (Jodhaa Akbar) को लेकर चर्चा में आ गई हैं. साल 2008 में रिलीज हुई इस फिल्म में उन्होंने अपनी अदाकारी के साथ ही अपने लहंगे और ज्वेलरी से लोगों का ध्यान खींचा था. फिल्म 'जोधा अकबर' में ऐश्वर्या राय ने जो लहंगा पहना था अब उसे इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिल रही है. दरअसल, फिल्म 'जोधा अकबर' में ऐश्वर्या राय के लहंगे को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने म्यूजियम में डिस्पले के लिए रखा है.

ऐश्वर्या राय के लहंगे से जुड़ा वीडियो किया शेयर

फिल्म 'जोधा अकबर' में ऐश्वर्या राय ने जिस लहंगे को पहना था उसे मशूहर डिजाइनल नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था. अब इस लहंगे का दीदार पूरी दुनिया करने जा रही है. ऑस्कर म्यूजियम ने इस लहंगे को अपने आने वाली एग्जीबिशन के लिए डिस्प्ले में रखा है. द एकेडमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसको लेकर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस लहंगे को डमी को पहनाया गया है. वहीं, फिल्म 'जोधा अकबर' में ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन के सीन दिखाए गए हैं.

TRENDING NOW

View this post on Instagram

A post shared by The Academy (@theacademy)

द एकेडमी ने लहंगे के लिए लिखी ये बात

द एकेडमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'ये लहंगा एक क्वीन पर एकदम फिट होता है जो कि सिल्वर स्क्रीन के लिए डिजाइन किया गया था. जोधा अकबर (2008) में ऐश्वर्या राय की शादी का ये लाल रंग लहंगा आज भी लोगों को बहुत पसंद आता है. इस लहंगे की खूबसूरत जरदोजी की कढ़ाई, सदियों पुरानी कला को दर्शाती है और ज्वेलरी की एक बेहतरीन क्वालिटी भी दिखाती है. जबआप इसे करीब से देखेंगे तो इसमें भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोरा बना हुआ नजर आएगा. ये पूरी तरह से हीरे-जवाहरात से बना हुआ है. नीता लुल्ला ने सिर्फ एक कास्ट्यूम नहीं डिजाइन की है बल्कि ये भारत की विरासत का प्रतीक है.' ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.