Movie Oppenheimer: सिनेमाघरों में चूके तो ओटीटी पर देखें 'ओपेनहाइमर', ऑस्कर विनिंग मूवी इस दिन होगी रिलीज

Oppenheimer Movie OTT Release: ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली किलियन मर्फी की फिल्म 'ओपेनहाइमर' का ओटीटी पर फ्री में मजा ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि ये फिल्म किस ओटीटी पर और कब रिलीज होगी।

By: Shashikant Mishra  |  Published: March 11, 2024 4:01 PM IST

Movie Oppenheimer: सिनेमाघरों में चूके तो ओटीटी पर देखें 'ओपेनहाइमर', ऑस्कर विनिंग मूवी इस दिन होगी रिलीज

Oppenheimer Movie: हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' साल 2023 की जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दुनियाभर में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' का जलवा ऑस्कर 2024 में देखने को मिला है। ऑस्कर 2024 में इस फिल्म को 13 अल-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था जिसमें 7 अवॉर्ड इसने अपने नाम किए हैं। इसी बीच फिल्म 'ओपेनहाइमर' को पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल, अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा और लोग इसे फ्री में देख पाएंगे। आइए जानते है हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी की फिल्म 'ओपेनहाइमर' किस डेट को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगी।

फिल्म 'ओपेनहाइमर' 21 मार्च को होगी रिलीज

हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी की फिल्म 'ओपेनहाइमर' 21 जुलाई, 2023 को रिलीज हुई थी और इसे काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस फिल्म ने दुनियाभर में जमकर कमाई की थी। जो लोग फिल्म 'ओपेनहाइमर' को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं तो वह ओटीटी पर देख सकते हैं और वो भी बिल्कुल फ्री। फिल्म 'ओपेनहाइमर' को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 21 मार्च को स्ट्रीम किया जाएगा। बताते चलें कि फिल्म 'ओपेनहाइमर' को ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था लेकिन इसके लिए पैसा खर्च करने पड़े रहे थे। अब हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी की फिल्म 'ओपेनहाइमर' को जियो सिनेमा पर फ्री में देखा जा सकता है। इस जानकारी के बाद लोग काफी एक्साइटेड हैं।

TRENDING NOW

फिल्म 'ओपेनहाइमर' को मिले सात ऑस्कर अवॉर्ड

क्रिस्टोफर नोलन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ओपेनहाइमर' में किलियन मर्फी के अलावा एमिली ब्लंट, मैट डेमन, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, फ्लोरेंस प्यू सहित कई हॉलीवुड स्टार नजर आए थे। फिल्म 'ओपेनहाइमर' अमेरिकी वैज्ञानिक रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी पर आधारित थी। हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी की फिल्म 'ओपेनहाइमर' को ऑस्कर 2024 में बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट पिक्चर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट ओरजिनल सॉन्ग स्कोर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड मिला है। हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने दुनियाभर में करीब 96 करोड़ डॉलर की कमाई थी।