Grammy Awards में बिन बुलाए पहुंची इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने सरेआम उतार दिए कपड़े, न्यूड होकर कैमरे के सामने दिए पोज- Video

Bianca Censori At Grammy Awards: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में एक्ट्रेस बियांका सेनसोरी और कान्ये वेस्ट बिन बुलाए पहुंच गए थे. इस दौरान बियांका ने सैकड़ों कैमरों के बीच अपना आउटफिट उतार दिया और वह न्यूज हो गईं, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By: Pratibha Gaur  |  Published: February 3, 2025 10:33 AM IST

Grammy Awards में बिन बुलाए पहुंची इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने सरेआम उतार दिए कपड़े, न्यूड होकर कैमरे के सामने दिए पोज- Video

हॉलीवुड के फेमस सिंगर कान्ये वेस्ट (Kanye West) अपनी बीवी बियांका सेनसोरी (Bianca Censori) में ग्रैमी अवॉर्ड्स में पहुंचे थे, जहां से उनका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बियांका और कान्ये बिना इंविटेशन के इस अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे. इस दौरान जहां कान्ये ब्लैक कलर की टीशर्ट और पैंट में नजर आ रहे थे तो वहीं बियांका भी ब्लैक कलर का फर वाला ओवरकोट पहनें दिख रही थीं. यह दोनों इवेंट में मीडिया को पोज भी देते नजर आए लेकिन इस दौरान बियांका ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई हैरान रह गया. दरअसल अवॉर्ड शो के दौरान बियांका ने अपने पैपराजी को पोज देते हुए अपने सारे कपड़े उतार दिए और वह न्यूड होकर पोज देने लगीं. बियांका ने ब्लैक कोट के अंदर एक ट्रांसपेरेंट शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनका पूरा शरीर दिख रहा था. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा है.

सरेआम न्यूड हुईं बियांका सेनसोरी (Bianca Censori)

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कान्ये वेस्ट और बियांका सेनसोरी पैपराजी को पोज दे रहे होते हैं, तभी बियांका पीछे घुम जाती हैं और अपना ब्लैक ओवरकोट निकाल देती हैं. यह देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कांड के बाद सिक्योरिटी ने कान्ये और बियांका को अवॉर्ड शो से बाहर कर दिया था क्योंकि यह दोनों बिन बुलाए फंक्शन में पहुंचे थे. वहीं बियांका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.

TRENDING NOW

देखें वीडियो

बियांका सेनसोरी के वीडियो पर लोगों के कमेंट्स

बियांका सेनसोरी और कान्ये वेस्ट के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह सब चीजें अलाउड नहीं होनी चाहिए.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'कलयुग अब अपने चरम पर है.' एक और यूजर ने लिखा, 'इसने तो सारी हदें पार कर दीं.' ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.