Grammy Awards 2024: शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन को मिला ग्रैमी अवॉर्ड, विदेश में बजा इंडिया का डंका
Grammy Awards 2024 Indian Winner: शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन ने ग्रैमी अवॉर्ड 2024 अपने नाम कर लिया है। साथ ही साथ बैंड शक्ति के एल्बम दिस मोमेंट को ग्लोबल म्यूजिक एल्बम के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।