Grammy Awards 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट जारी, चौथी बार अवॉर्ड जीतने की रेस में भारत का ये आर्टिस्ट

Grammy Awards 2025 Nominated Contestants List: 8 नवंबर को 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में भारतीय आर्टिस्ट रिकी ने भी अपनी जगह बनाई है.

By: Pratibha Gaur  |  Published: November 9, 2024 2:13 PM IST

Grammy Awards 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट जारी, चौथी बार अवॉर्ड जीतने की रेस में भारत का ये आर्टिस्ट

दुनियाभर के सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड ग्रैमी 2025 के नॉमिनेशन्स की लिस्ट जारी कर दी गई है. 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए एक बार फिर हॉलीवुड के कई मशहूर सिंगरों बैंड्स के साथ ही भारत के एक आर्टिस्ट ने भी अपनी जगह बनाई है. बता दें कि इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए बियॉन्से के साथ ही बिली एलिश, सबरीना कार्पेंटर और टेलर स्विफ्ट जैसी जानी-मानी हस्तियों को नॉमिनेट किया गया है. इस साल बियॉन्से को 11 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है, जिसमें एल्बम ऑफ द ईयर, सॉन्ग ऑफ द ईयर के साथ ही बेस्ट कंट्री एल्बम का नाम भी शामिल है. बता दें कि इस अवॉर्ड शो का आयोजन अगले साल 2 फरवरी को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में किया जाएगा.

भारत से नॉमिनेट हुए रिकी केज

वहीं भारतीय म्यूजिशियन रिकी केज को भी ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 के लिए नॉमिनेट किया गया है. बता दें कि रिकी तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके हैं और ऐसे में यह उनका चौथा नॉमिनेशन है. रिकी केज को उनकी एल्बम 'ब्रेक ऑफ डॉन' को बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. रिकी केज की इस एल्बम में मेंटल हेल्थ और वेलनेस पर बात की गई है. अपने इस चौथे नॉमिनेशन के लिए रिकी बहुत एक्साइटेड हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह इस बार भी वह ग्रैमी अवॉर्ड जीतेंगे.

TRENDING NOW

रिकॉर्ड ऑफ द ईयर

बीटल्स - नाउ एंड देन
बेयॉन्से - टेक्सास होल्ड 'एम
बिली इलिश - बर्ड्स ऑफ ए फेदर
चैपल रोन - गुड लक वेब
चार्ली एक्ससीएक्स - 360
केंड्रिक लैमर - नॉट लाइक एस
सबरीना कारपेंटर - एस्प्रेसो
टेलर स्विफ्ट फीचरिंग पोस्ट मेलोन- फोर्टनाइट

एल्बम ऑफ द ईयर

एल्बम ऑफ द ईयर
आंद्रे 3000 - न्यू ब्लू सन
बेयॉन्से - काउबॉय कार्टर
बिली इलिश - हिट मी हार्ड एंड सॉफ्ट
चैपल रोन - द राइज एंड फॉल ऑफ द मिडवेस्ट प्रिंसेस
चार्ली एक्ससीएक्स - ब्रैट
जैकब कोलियर - जेसी वॉल्यूम। 4
सबरीना कारपेंटर - शॉर्ट एंड स्वीट
टेलर स्विफ्ट - द टॉर्चरड पोएट्स डिपार्टमेंट

सॉन्ग ऑफ द ईयर

बेयॉन्से - टेक्सास होल्ड 'एम
बिली इलिश - बर्ड्स ऑफ ए फेदर
चैपल रोन - गुड लक, बेब!
केंड्रिक लैमर - नॉट लाइक अस
लेडी गागा और ब्रूनो मार्स - डाई विद ए स्माइल
सबरीना कारपेंटर - प्लीज प्लीज प्लीज
शबूज़ी - ए बार सॉन्ग (टिप्सी)
टेलर स्विफ्ट की विशेषता पोस्ट मेलोन - फोर्टनाइट