Oppenheimer-Barbie Box Office Collection Day 4: हॉलीवुड स्टार किलियन मर्फी और रॉबर्ट डाउनी जूनियर स्टारर निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की मूवी 'ओपेनहाइमर' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी की है। वहीं फिल्म बार्बी भी हाल ही में रिलीज हुई है। इन दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं फिल्म बार्बी भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। इन दोनों फिल्मों ने करोडों का कारोबार है। आइए जानते हैं ओपेनहाइमर' और बार्बी में से कौन सी मूवी ने चौथे दिन ज्यादा कमाई की है।
ओपेनहाइमर से आगे निकली बार्बी
किलियन मर्फी की फिल्म 'ओपेनहाइमर' की कमाई में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली, जहां फिल्म वर्किंग डे पर महज 78 लाख का बिजनेस कर पाई। वहीं सिलियन मर्फी की फिल्म ने बीते दिन इंग्लिश में 6.33 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म बार्बी ने सोमवार को महज 2.43 करोड़ का कलेक्शन किया। इंडिया में फिल्म का टोटल कलेक्शन अब तक 21.08 करोड़ का हुआ है। मालूम हो कि बार्बी' ने दुनियाभर में अब तक 2760 करोड़ का बिजनेस किया है। जानकारों की मानें तो यह फिल्म आगे और भी कमाई करने वाली है।
TRENDING NOW
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से होगी टक्कर
बताते चलें कि आने वाले दिनों में बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज होने वाली है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का नाम शामिल है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। बताया जा रहा है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, किलियन मर्फी की फिल्म 'ओपेनहाइमर' और बार्बी को कड़ी टक्कर देने वाली है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा जया बच्चन, शबाना आजमी, धर्मेंद्र और आमिर बशीर जैसे दिग्गज एक्टर्स नजर आने वाले हैं।
Subscribe Now
Enroll for our free updates
