Juhi Parmar Slams Barbie Makers For Bold C0ntent: हॉलीवुड एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी और रयान गॉसलिंग स्टारर 'बार्बी' मूवी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। बीते दिन टीवी एक्ट्रेस जूही परमार भी अपनी 10 साल की बेटी के साथ मार्गोट रॉबी और रयान गॉसलिंग की 'बार्बी' मूवी देखने गई थीं। लेकिन वह 10 से 15 मिनट में ही फिल्म छोड़कर बाहर आ गईं। यहां तक कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर 'बार्बी' के मेकर्स की क्लास लगाई। जूही परमार की यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हैरत की बात तो यह है कि अपनी इस पोस्ट के लिए खुद जूही परमार ही ट्रोल हो रही हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें थोड़ी रिसर्च करके 'बार्बी' देखने जाना चाहिए था, क्योंकि नाम से यह बच्चों की मूवी नहीं बन जाती है।
जूही परमार ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह और उनकी बेटी समायरा बड़े ही उत्साह के साथ 'बार्बी' देखने गए थे। लेकिन बोल्ड कंटेंट के कारण उन्हें 10 से 15 मिनट में ही फिल्म छोड़कर बाहर आना पड़ा। जूही परमार ने इस सिलसिले में अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं अपनी 10 साल की बेटी के साथ 'बार्बी' देखने गई थी, मैंने इस तथ्य पर रिसर्च नहीं किया था कि यह PG-13 मूवी है। 10 मिनट हमने मूवी देखी, लेकिन अभद्र भाषा और सेक्शुअल कंटेंट के कारण मैं चंद देर में ही थिएटर छोड़कर बाहर आ गई। मैं सोच में पड़ गई कि मैंने अपनी बेटी को क्या दिखा दिया। वह आपकी मूवी देखने के लिए बेताब थी, लेकिन यहां मैं हैरान हूं कि मैंने अपनी बेटी को क्या दिखा दिया।"
TRENDING NOW
View this post on Instagram
जूही परमार ने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं 10 से 15 मिनट बाद थिएटर से निकलने वाली पहली इंसान थी। लेकिन मैंने देखा कि कई और माता-पिता भी अपने बच्चों को लेकर बाहर आ रहे हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि मैं 10 से 15 में ही बाहर आ गई, क्योंकि मैं नहीं सोचना चाहती कि यह और कितना अजीब हो सकता था। मैं तो कहती हूं PG-13 छोड़ो, मूवी की भाषा और कंटेंट 13 साल से ऊपर के बच्चों के लिए भी अभद्र है।"
पोस्ट के लिए ट्रोल हो रही हैं जूही परमार
जूही परमार अपनी इस पोस्ट के लिए खुद ही ट्रोल हो गईं। एक यूजर ने लिखा, "मैडम थोड़ी रिसर्च करके जातीं।" वहीं दूसरी यूजर ने जूही परमार को फटकार लगाते हुए लिखा, "आपने एक बुक को उसके कवर से जज किया। रेटिंग दी हुई थी, लेकिन आपने नहीं देखी और अपनी बेटी को ले गईं। ये मेकर्स की गलती नहीं थी। बच्चे अपनी किशोरावस्था में ही बहुत कुछ सीख लेते हैं। वो हमारी सोच से भी ज्यादा स्मार्ट हैं और इसी वजह से रेटिंग दी गई थी।" एक यूजर ने जूही परमार को ताना मारते हुए लिखा, "और गलती किसकी थी? अपनी कम उम्र की बच्ची को यह मूवी दिखाने आप ले गईं।"
Subscribe Now
Enroll for our free updates
