Oppenheimer-Barbie Box Office Collection Day 3: हॉलीवुड स्टार किलियन मर्फी और रॉबर्ट डाउनी जूनियर स्टारर निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की मूवी 'ओपेनहाइमर' हाल ही में रिलीज हुई है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म में फिजिसिस्ट जे. रॉबर्ट की कहानी दिखाई गई है, जिसे किलियन मर्फी ने बखूबी निभाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो किलियन मर्फी की फिल्म ने तीसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म ने रविवार को करोड़ों रुपए का कलेक्शन किया। आइए जानते हैं 'ओपेनहाइमर' और बार्बी में से कौन सी मूवी ने तीसरे दिन ज्यादा कमाई की है।
बार्बी पर भारी पड़ी ओपेनहाइमर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'ओपेनहाइमर' ने 17 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह 'ओपेनहाइमर' ने पहले तीन दिनों में करीब 49 करोड़ रुपए की कमाई की हैं। किलियन मर्फी, मैट डेमन और रॉबर्ट डाउनी जूनियर की इस फिल्म ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वहीं बार्बी ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। फिल्म ने शनिवार को 6.5 करोड़ और रविवार को 7.13 करोड़ का बिजनेस किया है। इंडिया में बार्बी ने अब तक 18.63 करोड़ का वीकेंड पर बिजनेस किया है।
TRENDING NOW
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के आगे फेल होगी 'ओपेनहाइमर' और बार्बी
बताते चलें कि आने वाले दिनों बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी रिलीज होने वाली है। बताया जा रहा है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, किलियन मर्फी की फिल्म 'ओपेनहाइमर' और बार्बी को कड़ी टक्कर देने वाली है। बता दें कि आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में जया बच्चन, शबाना आजमी, धर्मेंद्र और आमिर बशीर जैसे दिग्गज एक्टर्स नजर आने वाले हैं। इस मूवी ने रिलीज से पहले ही 160 करोड़ की कमाई कर ली है।
Subscribe Now
Enroll for our free updates
