एक्टर टॉम विल्किंस का 75 साल की उम्र में निधन, 2023 के आखिरी पड़ाव पर हॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा झटका

Tom Wilkinson Death: हॉलीवुड एक्टर टॉम विल्किंसन का उनके घर पर निधन हो गया है। टॉम विल्किंसन 75 साल के थे और उनके निधन की पुष्टि ने उनके घरवालों ने की है।

By: Shashikant Mishra

Published: December 31, 2023 12:43 PM IST

Advertisement

साल 2023 के आखिरी पड़ाव पर हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, 'द फुल मोंटी' और 'द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल' जैसी फिल्में देने वाले हॉलीवुड एक्टर टॉम विल्किंसन का निधन हो गया है। 75 साल के टॉम विल्किंसन ने शनिवार को अपने घर पर अंतिम सांस ली। टॉम विल्किंसन की निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की है, हालांकि निधन की वजह नहीं बताई है। टॉम विल्किंसन के निधन की खबर सुनकर हॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि टॉम विल्किंसन को उनके 47 साल के करियर में दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था।

Advertising
Advertising

टॉम विल्किंसन की फैमिली की तरह से जारी किया गया स्टेटमेंट

ब्रिटिश फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाने वाले टॉम विल्किंसन के एजेंट ने उनकी फैमिली की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया है। इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि शनिवार को टॉम विल्किंसन का अचानक निधन हो गया। हालांकि, उनके निधन की वजह नहीं बताई गई है। टॉम विल्किंसन के निधन के हॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज दुख जता रहे हैं। वहीं, टॉम विल्किंसन के फैंस भी अपने पसंदीदा एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। साल 1948 में पैदा हुए टॉम विल्किंसन साल 1976 में में रिलीज हुई फिल्म 'स्मुगा चेनिया' से अपना करियर शुरू किया था। टॉम विल्किंसन को पहली बार पहचान फिल्म 'पार्कर' से मिली थी। इसके बाद टॉम विल्किंसन ने 'पेपर मास्क', 'प्रीस्ट', 'ब्लैक नाइट', 'गुड पीपल' जैसी फिल्मों में काम किया है। टॉम विल्किंसन ने अपने 47 के करियर में करीब 100 फिल्मों और करीब 50 टीवी शोज में काम किया है।

टॉम विल्किंसन को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए दो बार किया था नॉनिनेट

टॉम विल्किंसन को साल 2001 में इन 'द बेडरूम' के लिए बेस्ट एक्टर के लिए अकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। टॉम विल्किंसन को साल 2007 में 'माइकल क्लेटन' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए अकेडमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। टॉम विल्किंसन को साल 2008 को मिनी सीरीज 'जॉन एडम्स' में अमेरिकी पॉलिटिशियन बेंजामिन फ्रैंकलिन के रोल निभाने के लिए एमी और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से दिया गया था।

Advertisement