हॉलीवुड एक्टर विन डीजल पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, एक्स असिस्टेंट ने दर्ज कराई शिकायत
Vin Diesel News: हॉलीवुड एक्टर विन डीजल पर उनकी एक्स असिस्टेंट आस्टा जॉनसन ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
हॉलीवुड इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आई है। 'फास्ट एंड फ्यूरियस' और 'ट्रिपल एक्स' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर विन डीजल पर काफी गंभीर आरोप लगा है। दरअसल, विन डीजल की एक्स असिस्टेंट आस्टा जॉनसन ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसके साथ ही आस्टा जॉनसन ने विन डीजल पर केस भी दर्ज करा दिया है। आस्टा जॉनसन ने अपने आरोप में कहा है कि साल 2010 में विन डीजल ने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था। आइए जानते हैं कि हॉलीवुड एक्टर विन डीजल और उनकी एक्स असिस्टेंट आस्टा जॉनसन का पूरा मामला क्या है। गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने विन डीजल संग हॉलीवुड फिल्म में काम किया है।
साल 2010 में यौन उत्पीड़न का आरोप
विन डीजल की एक्स असिस्टेंट आस्टा जॉनसन ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2010 में अटलांटा में फिल्म फास्ट फाइव की शूटिंग के दौरान उनका यौन उत्पीड़न हुआ था। आस्टा जॉनसन फिल्म की शूटिंग के दौरान वह विन डीजल के साथ काम करती थीं और उस समय उन्होंने उनका यौन उत्पीड़न किया था। आस्टा जॉनसन ने बताया कि फिल्म फास्ट फाइव की शूटिंग से फ्री होने के बाद विन डीजल ने उन्हें अपने होटल के रूम में बुलाया था और इसके बाद अश्लील हरकत करने लगे।
विन डीजल की एक्स असिस्टेंट को था नौकरी जाने का डर
आस्टा जॉनसन ने आगे बताया कि विन डीजल क्लब से पार्टी करके लौटे थे जब उन्होंने कमरे में बुलाया था। वह जैसे ही कमरे में पहुंची कि विन डीज ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगे। विन डीजल ने उन्हें बेड पर खींच लिया और उनके कपड़े उतार दिए। आस्टा जॉनसन ने बताया कि विन डीजल ने उन्हें ऐसा पकड़ा था कि वह भाग भी नहीं पाईं। इसके बाद विन डीजल ने जब उनके अंडरगारमेंट उतारने की कोशिश की तब वो चिल्लाई थीं। लेकिन आस्टा जॉनसन को इस दौरान नौकरी जाने का डर था कि अगर वह विन डीजल के खिलाफ जाएंगी तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। फिर भी वह वहां से भाग निकलीं।
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।