विन डीजल और जेसन मोमोआ स्टारर फिल्म फास्ट एंड फ्यूरिस फ्रेंचाइजी की दसवीं फिल्म को अपना नया नाम मिल गया है। फिल्म के लीड एक्टर विन डीजल ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया और बताया कि फिल्म का नाम 'एक्स फास्ट' है। एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'डे वन'। यानी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म का पोस्टर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वो बस अब फिल्म का इंतजार कर रह हैं। ये फिल्म 19 मई, 2023 को रिलीज होगी।
View this post on Instagram
ब्री लार्सन की हो चुकी है एंट्री
'एक्स फास्ट' में कैप्टन मार्वल एक्ट्रेस ब्री लार्सन की एंट्री हो चुकी है। विन डीजल ने ही उनकी और अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और एक्ट्रेस की एंट्री कंफर्म की थी। विन ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ''हां, हां, हां, तुम इस फरिश्ते को मेरे कंधे पर चढ़ते हुए देख रहे हो, तुम अपने आप से कहते हो ‘यह कैप्टन मार्वल है’। साफ तौर पर इस तस्वीर में प्यार और हंसी है। हालांकि आप जो नहीं देखते हैं, वो वही कैरेक्टर है जो आप चाहते होंगे ‘फास्ट 10’ में इन्हें पेश किया गया है।''
TRENDING NOW
जेसन मोमोआ से भिड़ेंगे विज डीजल
इस बार का विलेन भी काफी खतरनाक होने वाला है। इस दसवीं फ्रेंचाइजी में 'गेम ऑफ थ्रॉन' और 'एक्वामैन' के एक्टर जेसन मोमोआ नजर आएंगे। उनकी विन डीजल से जबरदस्त भिड़ंत दिखाई जाएगी। फास्ट एंड फ्यूरियस जैसी फिल्में जेसन की पर्सनेलिटी को सूट भी करती हैं। उनको विन डीजल के साथ लड़ते देखना वाकई में मजेदार होगा। 'एक्स फास्ट' को 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' के जस्टिन लेन ही डायरेक्ट करेंगे।
'फास्ट एंड फ्यूरियस' के सभी पार्ट को काफी पसंद किया गया है। हर बार इसमें किसी न किसी नए कैरेक्टर की एंट्री हो जाती है। पिछली बार जॉन सिना थे तो उससे पहले ड्वेन जेसन नजर आए थे।
Subscribe Now
Enroll for our free updates
