पाकिस्तानी गाने पर मोरनी की तरह थिरकने के बाद कंगना की लग गई क्लास, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस उस पोस्ट में पाकिस्तानी गाने पर नाचती हुईं नजर आ रहीं हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने उनकी क्लास लगा दी.

By: Shreya Pandey  |  Published: May 13, 2025 8:44 AM IST

पाकिस्तानी गाने पर मोरनी की तरह थिरकने के बाद कंगना की लग गई क्लास, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. कंगना को बेबाकी अंदाज के लिए हो जाना जाता है. एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज लोगों को बहुत पसंद आता है. कंगना हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. इन्होंने कई शानदार फिल्में की हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो भी शेयर करती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो को लेकर वो बहुत ट्रोल हो रहीं हैं. यूजर्स उनके वीडियो पर तरह तरह के कई कमेंट कर रहें हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बेहद खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस हैं. ये ना सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि एक नेता भी हैं. एक्ट्रेस का बेबाक बयान लोगों को बहुत पसंद आता है. हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो मोर के साथ नाचती हुईं दिख रहीं हैं. मोरनी बन के नाचने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोगों ने जब देखा उसके बाद लोगों ने इनकी बहुत क्लास लगाई. इस वीडियो में कई और चीजें भी हैं, जिसमें वो पेड़ों से आम तोड़ रहीं हैं और सुकून भरे पलों को बीता रहीं हैं. इस वीडियो को लेकर ही वो बहुत ट्रोल हो रहीं हैं.

TRENDING NOW


दरअसल, वीडियो में एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी गाने का इस्तेमाल किया है. जिसे देखकर यूजर्स उनपर भड़क गए हैं. यूजर्स ने एक्ट्रेस को देशद्रोही भी बोला है. एक्ट्रेस ने पाकिस्तान के आर्टिस्ट जैन और जोहैब के बनाए हुए गाने का इस्तेमाल किया है. इस वजह से लोग उन्हें बहुत ट्रोल कर रहें हैं. इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं. जहां एक तरफ सरकार ने पाकिस्तान एक्टर पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं कंगना वहीं के गाने पर थिरकती हुई दिख रहीं हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो में खूबसूरत साड़ी पहनी हैं.