ओटीटी पर मौजूद इस 41 मिनट की फिल्म ने जीता था ऑस्कर, जबरदस्त कहानी देख कहेंगे 'वाह'

आज हम आपको एक ऐसी डाक्यूमेंट्री फिल्म के बारे में बता रहें हैं, जिसने ऑस्कर जीता था. यह फिल्म महज 41 मिनट की है. इस फिल्म को आप ओटीटी पर देख सकते हैं.

By: Shreya Pandey  |  Published: May 13, 2025 8:09 AM IST

ओटीटी पर मौजूद इस 41 मिनट की फिल्म ने जीता था ऑस्कर, जबरदस्त कहानी देख कहेंगे 'वाह'

ओटीटी पर दुनियाभर की कई फिल्में और सीरीज मौजूद हैं. जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी डाक्यूमेंट्री फिल्म के बारे में बता रहें हैं, जिसने इंडिया के लिए ऑस्कर जीता था. डाक्यूमेंट्री फिल्मों को भी लोग बहुत पसंद करते हैं. ऑस्कर पुरस्कार किसी भी देश के लिए बहुत गर्व का सम्मान होता है. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहें हैं, जिसने ऑस्कर जीतकर भारत में बहुत नाम कमाया. यह फिल्म सिर्फ 41 मिनट की है. यह शॉर्ट फिल्म आपको भी जरूर पसंद आएगी. आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं. इस फिल्म को IMDb पर भी बहुत शानदार रेजिंग मिली है.

ओटीटी पर अब ना सिर्फ वेब सीरीज और फिल्मों बल्कि डॉक्यूमेंट्री फिल्में को भी लोग बहुत पसंद कर रहें हैं. ऐसी ही एक डाक्यूमेंट्री फिल्म ने भारत का गर्व बढ़ा दिया है. इस फिल्म ने ऑस्कर पुरस्कार अपने नाम किया है. हम जिस फिल्मे के बारे में बता रहें हैं उसका नाम "द एलीफेंट व्हिस्परर्स" है. इस फिल्म में एक बूढ़े महावत कपल की कहानी दिखाई गई है. इन कपल को एक हाथी की जिम्मेदारी दी जाती है. इस फिल्म में यही दिखाया जाता है कि किस तरह से वो इसका ध्यान रखते हैं. इसकी मार्मिक कहानी आपको बहुएं पसन्द आएगी.

TRENDING NOW

इस शॉर्ट फिल्म का निर्देशन 'कार्तिकी गोंसाल्वेस' ने किया है. इनकी शानदार कहानी आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी. यह फिल्म साल 2022 में ओटीटी पर आई थी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस फिल्म को ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी खूब देखा गया. विदेशों में भी इसकी बहुत तारीफ हुई थी. इस फिल्म में फिल्मी दुनिया की सबसे बड़ी पुरस्कार ऑस्कर को अपने नाम किया है. IMDb पर इस फिल्म को भी 7.5 की जबरदस्त रेटिंग मिली है. यह फिल्म आपको भी बहुत पसंद आएगी.