Bhojpuri Song Majanua Ke Parichawan Release: भोजपुरी सिनेमा की चमकती सितारा स्नेहा बकली (Sneha Bakli) और फेमस सिंगर खुशी कक्कड़ की जोड़ी एख बार फिर से धमाल मचा रही है. दोनों का नया भोजपुरी लोकगीत (Bhojpuri Folk Songs) 'मजनुआ के परिछावन' (Majanua Ke Parichawan) रिलीज हो चुका है. रिलीज के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गाने में स्नेहा की अट्रैक्टिव अदाएं और खुशी की मीठी आवाज एक अनोखा और दिलचस्प रंग दे रही है. यह गाना भोजपुरी दर्शकों को भी खूब भा रहा है.
क्या है Majanua Ke Parichawan की कहानी?
स्नेहा बकली और खुशी कक्कड़ का लेटेस्ट गाना 'मजनुआ के परिछावन' (Majanua Ke Parichawan Song Release) यूट्यूब चैनल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर अपलोड किया गया है. गाने की कहानी एक लड़की के गहरे प्रेम और बेवफाई के दर्द पर आधारित है. स्नेहा बकली इस गाने में एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसे अपने प्रेमी से बेवफाई का सामना करना पड़ता है. जब उसे पता चलता है कि उसका प्रेमी किसी और से शादी करने जा रहा है, तो उसका दिल टूट जाता है. यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
TRENDING NOW
गाने में दिखा एक प्रेमिका का दर्द
इस गाने के बोल, 'येने भईल अंखिया हमरा सावन सखी, ओने मजनुआ के होता परिछावन ये सखी...है. जिसमें एक प्रेमिका का दर्द बखूबी देखने को मिल रहा है. वहीं स्नेहा के अभिनय और खुशी कक्कड़ की आवाज से यह गाना और भी दिल को छूने वाले बन गया है. वहीं गाने में इमोशन के साथ-साथ स्नेहा बकली ने लहंगा चोली में जो डांस किया है, वो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. भोजपुरी फैंस स्नेहा के डांस मूव्स देखकर रोमांस से भर चुके हैं. यही वजह है कि, इस गाने को अपलोड होने के कुछ ही घंटों बाद हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. यह आंकड़ा और भी बड़ता जा रहा है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
