दशकों पहले आई वो बॉलीवुड फिल्म, जिसमें थे 72 के 72 हिट गाने, ऐसा रिकॉर्ड कि आजतक कोई तोड़ नहीं पाया
दशकों पहले आई वो बॉलीवुड फिल्म, जिसमें थे 72 के 72 हिट गाने, ऐसा रिकॉर्ड कि आजतक कोई तोड़ नहीं पाया
गानों के बिना बॉलीवुड फिल्में अधूरी हैं. आज हम आपको एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसमें कुल 72 गाने थे. इतने गाने आजतक किसी भी फिल्म में शामिल नहीं किए गए हैं.
गानों के बिना फिल्म अधूरी-अधूरी सी लगती है. गाने बॉलीवुड फिल्मों की जान होते हैं. आज कोई भी ऐसी बॉलीवुड फिल्म नहीं, जिसमें गाने न हो. लेकिन इस बॉलीवुड फिल्म ने गानों के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए. एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे आजतक कोई नहीं तोड़ पाया है. इस फिल्म के नाम सबसे अधिक यानी 72 गाने होने का रिकॉर्ड कायम है. चलिए फिल्म के बारे में जानते हैं.
indrasabha movie have 72 songs
हम बात कर रहे हैं 93 साल पहले 1932 में आई फिल्म 'इंद्र सभा' की. इस फिल्म में कुल 72 गाने शामिल थे, जो आज भी एक रिकॉर्ड है जिसे कोई नहीं तोड़ पाया है.
Indrasabha Has The Record For Highest Number Of Songs
फिल्मों के शुरुआती दौर में बनी फिल्म ‘इंद्र सभा’ एक टॉकी फिल्म हुई, जिसमें सबसे ज्यादा गाने थे. यह करीब 3 घंटे 31 मिनट लंबी फिल्म थी.
Advertisement
Indra Sabha Movie Cast
'इंद्र सभा' को जेएफ मदन की कंपनी मदन थिएटर ने बनाया था. यह फिल्म एक मशहूर उर्दू नाटक पर आधारित थी, जो सबसे पहले 1853 में स्टेज पर दिखाया गया था. फिल्म के लीड रोल में जहानारा कज्जन और मास्टर निसार नजर आए थे.
Indra Sabha film has 72 songs world record
फिल्म ने अपने 72 गानों से इतिहास रच डाला था, जिसमें 9 ठुमरियां, 4 होली के गाने, 15 गाने, 31 गजलें, 2 चौबोला, 5 छंद और 5 और गाने शामिल थे. फिल्म एक दयालु राजा पर आधारित थी, जो हर किसी की मदद करता है. बाद में एक अप्सरा राजा की परीक्षा लेने आती है और उसे राजा से प्यार हो जाता है.
Indra Sabha
फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. यह वो दौर था जब बोलती हुई फिल्में बनना शुरू ही हुई थीं. आज भी जब फिल्मों के गानों की बात होती है, तो 1932 में आई फिल्म 'इंद्र सभा' का नाम जरूर सामने आता है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy