Virat Kohli के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर बॉलीवुड सेलेब्स ने किया रिएक्ट, Ranveer Singh बोले- 'करोड़ों में एक...'

Bollywood Celebs Gave Reaction On Virat Kohli Retirement: फेमस क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है, जिससे क्रिकेट फैंस को बड़ा दुख पहुंचा है. अब फिल्मी सितारों ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर रिएक्ट किया है.

By: Pratibha Gaur  |  Published: May 12, 2025 4:50 PM IST

Virat Kohli के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर बॉलीवुड सेलेब्स ने किया रिएक्ट,  Ranveer Singh बोले- 'करोड़ों में एक...'

Virat Kohli Test Retirement Bollywood Celebs Reaction: भारतीय क्रिकेट टीम के फेमस खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और इस बात की जानकारी उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. विराट कोहली के इस फैसले से हर कोई हैरान है. लोग विराट के पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं. आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी उनके इस फैसले से काफी दुखी हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से लेकर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रणवीर सिंह ने भी विराट कोहली के इस फैसले के बाद इमोशनल होकर रिएक्ट किया है. बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में देखें सेलेब्स के रिएक्शन्स

विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायरमेंट पर आया बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन

विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायरमेंट लेने पर हर कोई दुखी है. साउथ के फेमस एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने लिखा, 'सभी इंस्पायरिंग मूमेंट्स के लिए थैंक्यू विराट कोहली.' तो वहीं एक्टर विक्की कौशल ने लिखा, 'यह आपने अपने तरीके से किया है और इसको काफी मिस किया जाएगा. अपने इंस्पायरिंग और शानदार टेस्ट करियर को लेकर बहुत-बहुत बधाई. यह यादें देने के लिए थैंक्यू चैम्प.' तो वहीं एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने विराट कोहली के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'करोड़ों में एक, शानदार किंग.' एक्ट्रेस सैयामी खेर (Saiyami Kher) ने लिखा, 'मुझे बिल्कुल नहीं लग रहा था कि ऐसा होगा. उन्होंने टेस्ट के सफेद में कलर को एड किया है. क्रिकेट की इस प्योर फॉर्म में अपना पूरा दिल लगाया है और टेस्ट क्रिकेट को फिर से कूल बनाया है. ना रोहित और ना विराट, एक युग का अंत - और वे अपने पीछे क्या विरासत छोड़ गए.'

TRENDING NOW

अनुष्का शर्मा का पोस्ट

देखें पोस्ट

अनुष्का शर्मा हुईं इमोशनल

एंटरटेनमेंट न्यूज (Entertainment News) के मुताबिक विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा, 'ये सब रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन्स के बारे में बात करते हैं लेकिन मुझे याद हैं तुम्हारे वो आंसू, जो तुमने किसी नहीं दिखाए, वो लड़ाइयां जो किसी ने नहीं देखी और वह प्यार जो आपने इस गेम को दिया है. मुझे पता है कि इसने आपसे क्या सब लिया है. हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े और समझदार और हंबल होकर आते थे और आपको ऐसा देखना मेरे लिए प्रवीलेज था.'