Virat Kohli के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर इमोशनल हुईं Anushka Shama, बोलीं- 'मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो...'

Anushka Sharma Post On Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. क्रिकेटर की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस मौके पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: May 12, 2025 4:21 PM IST

Virat Kohli के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर इमोशनल हुईं Anushka Shama, बोलीं- 'मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो...'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने 12 मई यानी सोमवार को इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है. विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से उनके फैंस इमोशनल हो गए और उन्हें और खेलने के लिए कमेंट कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें एक सफल करियर के लिए बधाई भी दी. वहीं, विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Shama) ने पति के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है. गौरतलब है कि विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया था. इस तरह से वह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.

अनुष्का शर्मा ने किया ये पोस्ट

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट कोहली के साथ की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा क्रिकेट ग्राउंड के अंदर नजर आ रहे हैं और दोनों काफी खुश लग रहे हैं. इस तस्वीर के साथ अनुष्का शर्मा ने लिखा है, 'लोग रिकॉर्ड और मील के पत्थर के बारे में बात करेंगे, लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो संघर्ष जिसे किसी ने नहीं देखा और वह अटूट प्यार जो आपने खेल को दिया. मुझे पता है कि इस सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया. हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे और आपने आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना मेरे लिए सौभाग्य रहा है. मैंने हमेशा कल्पना की थी कि आप व्हाइट कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास लेंगे. लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है, और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरे प्यार, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है.'

TRENDING NOW

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के हैं दो बच्चे

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2017 में इटली में सीक्रेट वेडिंग की थी. दोनों की शादी में कुछ खास मेहमान मौजूद थे. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली साल 2021 में बेटी का माता-पिता बने थे. इसके बाद साल 2024 में इस कपल के घर में बेटे का जन्म हुआ था. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.