बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई खानदान ऐसे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड सिनेमा में बहुत योगदान दिया है. इस लिस्ट में पटौदी खानदान भी शामिल है. पटौदी खानदान के कई सुपरस्टार इंडस्ट्री में आज भी एक्टिव हैं. पटौदी खानदान में शर्मिला टैगोर और करीना कपूर जैसे कई स्टार्स शामिल हैं. शर्मिला टैगोर बेहद बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस थीं. अपने जमाने में इन्होंने बहुत बोल्ड सीन दिए हैं. करीना कपूर भी इसी खानदान की बहू हैं. ये आज भी इंडस्ट्री में एक्टिंव हैं और फिल्में और सीरीज करती हैं. हम आपको पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर के बारे में बता रहें हैं, जिन्होंने कई शानदार फिल्में की हैं लेकिन एक धांसू फिल्म को ठुकरा दिया था.
करीना कपूर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेज में एक हैं, इन्होंने कई शानदार फिल्में की हैं. इनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा फेमस हुईं हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने एक बार एक फिल्म को रिजेक्ट किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. यह ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक थी. करीना कपूर ने ऐसी फिल्मों को भी रिजेक्ट किया है, जो बॉलीवुड की एवरग्रीन फिल्मों में एक हैं. इन फिल्मों को आज कई दशकों के बाद भी लोग खूब देखते हैं. एक्ट्रेस ने हम दिल दे चुके सनम, कहो ना प्यार है, क्वीन जैसी फिल्मों को ठुकराया था. 22 से पहले करीना को कहो ना प्यार है फिल्म ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया.
TRENDING NOW
इस फिल्म के लिए डायरेक्टर निखिल आडवाणी को करीना कपूर पसंद थीं. करीना ने इस फिल्म को फीस की वजह से रिजेक्ट किया था. दरअसल, करीना को भी शाहरुख के बराबर फीस चाहिए था. इस वजह से उन्होंने इसे मना किया था. करीना की जगह ही प्रीति जिंटा को यह फिल्म ऑफर की गई. यह फिल्म साल 2003 में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. यह फिल्म रिलीज होने के साथ ही जबरदस्त कमाई की थी. इस फिल्म का बजट 30 करोड़ का था. जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 81.95 करोड़ की कमाई की थी. इसे आज भी लोग बहुत पसन्द करते हैं.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
