Miss World 2025 में नहीं मिला पाकिस्तान को जगह, लिस्ट में नहीं है एक भी पाक हसीनाओं के नाम

Miss World 2025 की मेजबानी इस साल भारत कर रहा है. यह प्रतियोगिता भारत के हैदराबाद में आयोजित हो रही है. इसमें दुनिया के 110 देशों की खूबसूरत महिलाएं भाग लेती रहीं हैं. लेकिन इसमें पाकिस्तान का नाम नहीं है.

By: Shreya Pandey  |  Published: May 12, 2025 8:00 AM IST

Miss World 2025 में नहीं मिला पाकिस्तान को जगह, लिस्ट में नहीं है एक भी पाक हसीनाओं के नाम

Miss World का खिताब दुनिया के सबसे शानदार खिताब में एक होता है. यह देशों के लिए बेहद गर्व की बात होती है. इस साल मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन भारत के हैदराबाद में हो रहा है. इस खिताब को हासिल करने के लिए भारत, नेपाल, श्रीलंका सहित कुल 110 देश शामिल हैं. इस साल हम 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को मना रहें हैं. इस आयोजन में सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड महिलाओं का चयन किया जाता है. उन्हें कई तरह से परखा जाता है. उनका फैशन सेंस, सेंस ऑफ ह्यूमर, स्टाइल जैसी चीजें इसके लिए बहुत जरूरी होती हैं. जहां इस प्रतियोगिता में 110 देशों का नाम शामिल है वहीं पाकिस्तान इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहा है. आइए जानते हैं...

भारत और पाकिस्तान में इस समय तनाव बहुत बढ़ गया है. स्थिति अब युद्ध जैसी दिखाई दे रही है. इसी बीच मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन भारत में ही हो रहा है. भारत तीसरी बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है. इस बार यह हैदराबाद में आयोजित हो रहा है. इससे पहले मुंबई और दिल्ली में इसका आयोजन हुआ था और पहली बार इसका आयोजन बेंगलुरु में हुआ था. इस साल इसमें नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश सहित कुल 110 देशों के नाम हैं लेकिन पाकिस्तान का इसमें नाम नहीं है. इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान की एक भी एक्ट्रेस का नाम शामिल नहीं है. दरअसल, इसका भारत पाक युद्ध से कोई मतलब नहीं है. रिपोर्ट ने अनुसार पाकिस्तान ज्यादातर इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेता है.

TRENDING NOW

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान की हसीनाएं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग बहुत कम ही लेती हैं. दरअसल, साल 2023 में एरिका राबिन ने पाकिस्तान की तरफ से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व किया था. उस समय बहुत बवाल मचा था. उस वक्त जितने भी इस्लामिक देश थे उन्होंने इसका विरोध किया था. कई लोगों ने तो इसे बेहद शर्मनाक भी बताया था. इसलिए इस साल पाकिस्तान इस लिस्ट में शामिल नहीं है और न ही पाक हसीनाओं का नाम इस लिस्ट में है. इस साल भारत की तरफ से नंदिनी गुप्ता प्रतिनिधित्व कर रहीं हैं.