Meenakshi Shirodkar First Actress wear Bikini: बॉलीवुड में आज स्विमसूट और बिकिनी सीन्स आम हो चले हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी था, जब पर्दे पर साड़ी और सलवार सूट में सजी महिलाओं को ही दर्शक स्वीकार करते थे. आम धारणा यही है, कि शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) या जीनत अमान (Zeenat Aman) ने सबसे पहले ऑनस्क्रीन बिकिनी पहनी थी, लेकिन सच कुछ और ही है.
हिंदी और मराठी सिनेमा के इतिहास को खंगालें तो साफ होता है, कि सबसे पहले स्विमसूट पहनने वाली अभिनेत्री मीनाक्षी शिरोडकर थीं, ना कि शर्मिला या जीनत. साल 1938 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'ब्रह्मचारी' में उन्होंने गाने 'यमुना जली खेलु खेळ' में स्विमसूट पहन दर्शकों को चौंका दिया था. ब्लैक एंड व्हाइट युग के इस सीन ने उस वक्त सनसनी मचा दी थी.
TRENDING NOW
कौन थीं मीनाक्षी शिरोडकर?
मीनाक्षी शिरोडकर का असली नाम रतन पेडनेकर था. उन्होंने 19 साल की उम्र में डॉक्टर शिरोडकर से शादी की और फिर फिल्म इंडस्ट्री में मीनाक्षी शिरोडकर नाम से पहचान बनाई. उनकी यह डेब्यू फिल्म थी, और अपने पहले ही रोल में उन्होंने ऐसा बोल्ड कदम उठाया, जिसने आने वाली कई पीढ़ियों की अभिनेत्रियों के लिए रास्ता खोल दिया.
महेश बाबू से पारिवारिक जुड़ाव
आपको जानकर हैरानी होगी कि मीनाक्षी शिरोडकर कोई और नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर की दादी थीं. यानी फैशन और स्क्रीन प्रेसेंस उनके खून में है. नम्रता खुद भी एक सफल मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं.
फिर आई शर्मिला और जीनत की बारी
मीनाक्षी शिरोडकर के बाद करीब तीन दशक तक किसी अभिनेत्री ने स्क्रीन पर स्विमसूट में आने की हिम्मत नहीं की. फिर आया साल 1967, जब शर्मिला टैगोर ने 'एन इवनिंग इन पेरिस' और 'आमने-सामने' जैसी फिल्मों में बिकिनी पहन तहलका मचा दिया. उसके बाद जीनत अमान ने 70 के दशक में ग्लैमरस रोल्स से इस ट्रेंड को आगे बढ़ाया.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
