Pyaar Paisa Profit: आरजे महविश संग ताबड़तोड़ इंटीमेट सीन देने वाला कौन हैं ये एक्टर? अमिताभ-रणबीर, ऋतिक संग कर चुके काम

Pyaar Paisa Profit वेब सीरीज में आरजे महविश के साथ नजर आने वाले एक्टर मिहिर आहूजा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं. वेब सीरीज में उनके रोमांटिक और इंटीमेट सीन तेजी से वायरल हो रहे हैं, ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है, कि आखिर ये एक्टर कौन हैं?

By: Masummba Chaurasia  |  Published: May 12, 2025 1:12 AM IST

Pyaar Paisa Profit: आरजे महविश संग ताबड़तोड़ इंटीमेट सीन देने वाला कौन हैं ये एक्टर? अमिताभ-रणबीर, ऋतिक संग कर चुके काम

Pyaar Paisa Profit Web series: एमएक्स प्लेयर पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'प्यार, पैसा और प्रॉफिट' (Pyaar Paisa Profit) में आरजे महविश (RJ Mahvash) के साथ नजर आए एक्टर मिहिर आहूजा (Mihir Ajhuja) इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. इस सीरीज में दिए गए उनके रोमांटिक और इंटीमेट सीन फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहे हैं, और हर कोई जानना चाह रहा है, कि आखिर ये एक्टर हैं कौन?

झारखंड से बॉलीवुड तक का सफर

मिहिर आहूजा का जन्म 28 जून 1998 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. उन्होंने कार्मेल जूनियर कॉलेज से अपनी शुरुआती पढ़ाई की और फिर मुंबई के एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया. एक्टिंग की दुनिया में उनकी एंट्री टीवी ऐड्स से हुई, जिनमें उन्होंने विराट कोहली, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन जैसे दिग्गज सितारों के साथ काम किया.

TRENDING NOW

बॉलीवुड डेब्यू से लेकर 'द आर्चीज' तक

मिहिर ने 2019 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद वे कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' (2022) में नजर आए, लेकिन सबसे ज्यादा पहचान उन्हें मिली नेटफ्लिक्स की फिल्म 'The Archies' (2023) से, जिसमें वे खुशी कपूर, सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे.

ओटीटी पर भी बटोरी खूब तारीफ

वेब सीरीज 'मेड इन हेवन सीजन 2' में भी मिहिर ने ध्रुव जौहरी का किरदार निभाया था, जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी सराहना मिली. यही नहीं, मिहिर ऑस्ट्रेलियाई फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके हैं, और वे सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि बीटबॉक्सर, वॉयस ओवर आर्टिस्ट और सिंगर भी हैं.

आरजे महविश लीड एक्ट्रेस

वेब सीरीज 'प्यार, पैसा और प्रॉफिट' में पहली बार महविश स्क्रीन पर बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. जहां कई इंटीमेट सीन देकर वो सुर्खियों में छा गईं.