Border 2 Varun Dhawan: बॉलीवुड के स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अगली फिल्म बॉर्डर-2 (Border 2 ) को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं. सनी देओल (Sunny Deol) , दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) जैसे सितारों के साथ बनी इस बिग बजट वॉर फिल्म में अब वरुण का किरदार भी सामने आ गया है. वरुण फिल्म में परमवीर चक्र से विजेता वीर मेजर होशियार सिंह दहिया (Major Hoshiar Singh Dahiya) की भूमिका निभाने वाले हैं.
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार बॉर्डर 2 में वरुण धवन का किरदार 1971 के भारत-पाक युद्ध में अद्वितीय वीरता दिखाने वाले असली हीरो मेजर होशियार सिंह पर बेस्ड है, जिन्हें बाद में कर्नल के पद पर पदोन्नत किया गया था. वह हरियाणा के सिसाना गांव से ताल्लुक रखते थे.
TRENDING NOW
वरुण ने इस किरदार में जान फूंकने के लिए खास मेहनत की है. फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले उन्होंने करीब दो महीने की आर्मी ट्रेनिंग ली, जिसमें उन्होंने असली भारतीय सेना के अफसरों से बातचीत की, उनके साथ समय बिताया और सेना दिवस भी मनाया. इसका मकसद सिर्फ किरदार की फिजिकल तैयारी नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक गहराई को भी समझना था.
फिल्म की टीम एक साल से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, और मेकर्स इसे बॉर्डर (1997) के स्तर का एक और क्लासिक वॉर ड्रामा बनाने के लिए कमर कस चुके हैं. फिल्म में वरुण का सफर हरियाणा के सिसाना गांव से लेकर युद्ध भूमि तक की प्रेरणादायक यात्रा को दिखाएगा.
वरुण की यह भूमिका उनके करियर का अब तक का सबसे गंभीर और जिम्मेदार किरदार माना जा रहा है, जिसमें वे ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि इंडियन सेना के गौरव को भी दिखाता हुआ नजर आएगा.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
