महाकुंभ से वायरल होकर चर्चा में आईं मोनालिसा (Monalisa) अब एक नया मुकाम छूने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर लगातार छाई रहने वाली मोनालिसा अब जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो (Music Video) में नजर आएंगी. इस गाने में उनके साथ एक्टर और सॉन्ग राइटर उत्कर्ष सिंह (Utkarsh Singh) दिखाई देंगे.
गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है, और अब इसे रिलीज किए जाने की तैयारी चल रही है. एक इवेंट के दौरान उत्कर्ष सिंह ने बताया, कि उन्होंने इस गाने के लिए मोनालिसा को क्यों चुना. उत्कर्ष ने कहा, ''मैं एक गाना लिख रहा था, जो एक सिंपल ब्यूटी को समर्पित है. उसी समय मुझे वायरल गर्ल मोनालिसा का ख्याल आया. मैंने उनके पिता से संपर्क किया और उन्होंने तुरंत हामी भर दी.''
TRENDING NOW
View this post on Instagram
मोनालिसा के पिता जय सिंह ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''अगर एक अच्छे गाने से मोनालिसा को लोगों का प्यार मिलता है, तो क्यों नहीं? इसीलिए हमने ये गाना करने का फैसला लिया.'' गाने की शूटिंग मुंबई में पूरी की गई है, और अब फैंस को इसके रिलीज का इंतजार है.
वहीं इवेंट में जब मोनालिसा से उनके फेवरेट स्टार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सलमान खान या शाहरुख खान का नाम ना लेकर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को अपना फेवरेट बताया. मोनालिसा ने कहा कि जब 'दबंग 2' की शूटिंग उनके इलाके में हुई थी, तब उन्होंने सोनाक्षी को देखा और तभी से वो उन्हें पसंद करने लगीं. इसके साथ ही उन्होंने टाइगर श्रॉफ की भी तारीफ की और कहा कि वो भी उन्हें बहुत पसंद हैं.
View this post on Instagram
मोनालिसा ने बताया कि वह इन दिनों डांस सीख रही हैं, क्योंकि उन्हें डांस नहीं आता, लेकिन वह इस स्किल पर काम कर रही हैं. कार्यक्रम में मौजूद अनील मुरारका ने बताया कि मोनालिसा ने उनसे कहा कि वह पढ़ी-लिखी नहीं हैं, लेकिन अगर वह आगे चलकर नाम कमा लेती हैं, तो एक इंस्टीट्यूट खोलना चाहेंगी ताकि और लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके. इस नेक सोच को देखते हुए मुरारका ने उन्हें हरसंभव सपोर्ट देने का वादा किया.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
