'इससे अच्छा तो मैं पागलखाने...' TV के इस कॉमेडियन ने मारी Bigg Boss के ऑफर को लात, मेकर्स को सुनाई जलीकटी

Comedian Who reject Salman Khan's Bigg Boss: सोशल मीडिया पर एक कॉमेडियन का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इस कॉमेडियन ने दावा किया है कि वो बिग बॉस के बदले पागलखाने जाना पसंद करेगा. चलिए जानते हैं कि ये जनाब आखिर कौन हैं?

By: Shivani Duksh  |  Published: April 9, 2025 11:59 AM IST

'इससे अच्छा तो मैं पागलखाने...' TV के इस कॉमेडियन ने मारी Bigg Boss के ऑफर को लात, मेकर्स को सुनाई जलीकटी

बिग बॉस (Bigg Boss) एक ऐसा शो है जो रातों रात लोगों को सुपरस्टार बना देता है. बीते कुछ सालों में बिग बॉस ने कई लोगों की किस्मत को चमकाया है. यही वजह है जो टीवी सितारे बिग बॉस जैसे शो में आने से परहेज नहीं करते हैं. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनको सलमान खान (Salman Khan) के इस शो में जरा सी भी दिलचस्पी नहीं है. हाल ही में टीवी के एक जानेमाने कॉमेडियन ने बिग बॉस के ऑफर को ठुकरा दिया है. बिग बॉस के ऑफर को ठोकर मारते समय इस कॉमेडियन ने शो के मेकर्स की भी जमकर धज्जियां उड़ाई हैं. यहां हम बात कर रहे हैं चर्चित कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) की जिनको हाल ही में बिग बॉस के घर में जाने का ऑफर मिला था.

कुणाल कामरा ने बिना देर किए बिग बॉस के ऑफर को ठोकर मार दी. इस खबर पर मुहर लगाते हुए कुणाल कामरा ने एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है. इसके जरिए कुणाल कामरा ने बताया है उनको कैसे बिग बॉस को ऑफर दिया गया. कुणाल कामरा को किसी ने चैट पर लिखा, मैं इस बार बिग बॉस की कास्टिंग पर काम कर रहा हूं. शो के मेकर्स को आपका नाम काफी दिलचस्प लगा है. मुझे यकीन है कि आपने कभी बिग बॉस जैसे शो में आने के बारे में नहीं सोचा है. हालांकि मैं आपसे वादा कर सकता हूं कि इस शो के जरिए आप अपनी वाइव बड़े पैमाने पर लोगों को दिखा सकेंगे.

TRENDING NOW

आगे इस शख्स ने लिखा, आप इस बारे में क्या फैसला लेंगे, मुझे जरूर बताएं. इस स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए कुणाल कामरा ने बिग बॉस के मेकर्स को अपनी ओपिनियन भी बता डाली है. कुणाल कामरा ने लिखा है कि वो बिग बॉस में जाने की बजाय पागलखाने जाना पसंद करेंगे. अब कुणाल कामरा के इस जवाब ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है. लोग कुणाल कामरा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.