बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) खत्म हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. ऐसे में 'बिग बॉस ओटीटी 4' (Bigg Boss OTT 4) को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं. खबर है कि मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी 4' को लेकर प्लनिंग शुरू कर दी है. यही वजह है जो बीते कुछ समय में 'बिग बॉस ओटीटी 4' को लेकर तरह तरह की खबरें आनी लग गई हैं. इसी बीच दावा किया जा रहा है कि 'बिग बॉस ओटीटी 4' को सलमान खान होस्ट नहीं करने वाले हैं. सलमान खान इस समय अपनी आगामी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. पिछले साल सलमान खान ने ही 'बिग बॉस ओटीटी 2' को होस्ट किया था. हालांकि इस बार ऐसा नहीं होने वाला है.
ये बनेगा 'बिग बॉस ओटीटी 4' का होस्ट
खबर है कि 'बिग बॉस ओटीटी 4' को अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं. अनिल कपूर ने सीजन 3 का भी बागड़ोर अपने हाथ में संभाली थी. इस बार भी 'बिग बॉस ओटीटी 4' के मेकर्स ने सलमान खान की बजाय अनिल कपूर पर भरोसा जता दिया है. इस खबर की वजह से 'बिग बॉस ओटीटी 4' के फैंस के बीच खलबली मच गई है. इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि 'बिग बॉस ओटीटी 4' को अनिल कपूर के साथ मिस्टर फैजू भी होस्ट करने वाले हैं. आपको बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी 4' को मेकर्स 15 जून को ऑनएयर करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
TRENDING NOW
इस दिन शुरू होगा बिग बॉस ओटीटी 4
रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार भी 'बिग बॉस ओटीटी 4' जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि अब तक भी मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी 4' में नजर आने वाले सितारों पर काम करना शुरू नहीं किया है. जल्द ही 'बिग बॉस ओटीटी 4' को लेकर एक लेखा-जोखा तैयार किया जाएगा. इस खबर ने 'बिग बॉस ओटीटी 4' के फैंस को खुश कर दिया है. वैसे भी बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद फैंस बोर होने लगे थे. अब लोगों को अपने मनोरंजन का एक और जरिया मिल जाएगा. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
