करणवीर मेहरा रेस का वो घोड़ा है जो..., मौका मिलते ही Yamini Malhotra ने मारा 'Bigg Boss 18' के विनर को ताना, इशारों ही इशारों में... [Exclusive]

Yamini Malhotra on Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 स्टार यामिनी मल्होत्रा ने हाल ही में करणवीर मेहरा को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. इस दौरान उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में भी बात की.

By: Shivani Duksh  |  Published: February 4, 2025 6:56 PM IST

करणवीर मेहरा रेस का वो घोड़ा है जो..., मौका मिलते ही Yamini Malhotra ने मारा 'Bigg Boss 18' के विनर को ताना, इशारों ही इशारों में... [Exclusive]

सलमान खान (Salman Khan) का कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) खत्म हो चुका है. ऐसे में टीवी अदाकारा यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) भी अपने काम पर लौट गई हैं. हालांकि बिग बॉस में मिला फेम यामिनी मल्होत्रा को अब भी खूब लुभा रहा है. लोग अब भी सोशल मीडिया पर यामिनी मल्होत्रा को खूब प्यार दे रहे हैं. हाल ही में यामिनी मल्होत्रा ने बताया था कि उनको मुंबई जैसे शहर में घर मिलने में कितनी दिक्कत हो रही है. इसी बीच यामिनी मल्होत्रा ने बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. यामिनी मल्होत्रा ने बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए बताया है कि बिग बॉस 18 के फिनाले में करणवीर को जीतते देखकर उनका क्या रिएक्शन था.

यामिनी मल्होत्रा ने कहा, जैसे ही सलमान खान ने करणवीर मेहरा का नाम विनर के तौर पर चुना मैं चौंक गई. मुझे तो लग रहा था कि विवियन डीसेना या फिर रजत दलाल में से कोई एक विनर बनेगा. अगले दिन मुझे एक इंटरव्यू पर जाना था. इस खबर ने मुझे इतना परेशान कर दिया कि मैं अपने काम पर ही नहीं जा सकीं. 2 दिन तक तो मुझे कुछ समझ ही नहीं आया. ये कुछ ऐसा ही था जैसे खतरों के खिलाड़ी में गश्मीर महाजनी को छोड़कर करणवीर मेहरा को विनर बना दिया था. मेरी नजर में तो करणवीर मेहरा रेस का वो घोड़ा था जिसकी स्पीड बहुत स्लो थी.

TRENDING NOW

आगे यामिनी मल्होत्रा ने कहा, शुरुआत में तो करणवीर मेहरा को गेम समझने में ही बहुत समय लगा. फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि धीरे धीरे गेम में आगे बढ़ते बढ़ते करणवीर मेहरा ने सबको पीछे छोड़ दिया. आज करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बन गए हैं. हालांकि इस दौरान यामिनी मल्होत्रा ने इस बात का भी खुलासा किया है कि वो लाफ्टर शेफ और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज में भी काम करना चाहती हैं. इसके अलावा यामिनी मल्होत्रा जल्द ही ओटीटी प्रोजेक्ट्स और साउथ इंडस्ट्री में हाथ आजमाने के बारे में सोच रही हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.