पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18'(Bigg Boss 18) इसी महीने यानी जनवरी में खत्म हुआ और इस सीजन की ट्रॉफी एक्टर करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) के नाम हुई है. 'बिग बॉस 18' के विनर बनने के बाद करणवीर मेहरा लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, शो में उनकी चुम दरांग (Chum Darang) के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है. यहां तक दोनों के अफेयर की अटकलें लगने लगीं. इसी बीच करणवीर मेहरा ने 'बिग बॉस 18' के कुछ कंटेस्टेंट के साथ री-यूनियन रखा था. इस दौरान करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Sirodakar) के इस काम से चुम दरांग नाराज हो गईं और इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
करणवीर मेहरा और चुम दरांग का वीडियो वायरल
'बिग बॉस 18' के विनर करणवीर मेहरा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, दिग्विजय राठी के साथ नजर आ रहे हैं. 'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट्स ने गेट-टुगेदर के बाद एक-दूसरे को अलविदा कहा और इस दौरान करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर ने एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए गालों पर किस किया. इस दौरान जिस बात ने ध्यान खींचा वो चुम दरांग का रिएक्शन था. दरअसल, जब करणवीर मेहरा ने शिल्पा शिरोडकर के गाल पर किस किया तो चुम दरांग नाराज होती दिखीं. 'बिग बॉस 18' के विनर ने जब उन्हें गले लगाकर मनाने की कोशिश की लेकिन वो उनसे दूर हो गईं. करणवीर मेहरा और चुम दरांग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ और लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
करणवीर और चुम के बीच दिखा था रोमांटिक एंगल
बताते चलें कि 'बिग बॉस 18' के घर में करणवीर मेहरा और चुम दरांग के बीच रोमांटिक एंगल देखने को मिलते थे. दोनों एक-दूसरे के प्रति प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. अब शो से बाहर आने के बाद दोनों टच में बने हुए हैं. अब करणवीर मेहरा और चुम दरांग के इस लेटेस्ट वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि दोनों के बीच जरूर कुछ चल रहा है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
