फेमस कंट्रोवर्शयिल शो 'बिग बॉस' का 18वां (Bigg Boss 18) में यूं तो करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने बाजी मार ली, लेकिन रजत दलाल ने पर्सनैलिटी का दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस शो में रजत दलाल सबसे ज्यादा अरफीन खान, सारा अरफीन और ईशा सिंह के करीब दिखे. वहीं टॉप 3 में भी उन्होंने अपनी जगह बनाई. लेकिन अब हाल ही में रजत दलाल एल्विश यादव (Elvish Yadav) के पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां से उनका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रजत बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट्स को लेकर बुरा-भला कहते दिख रहे हैं और साथ ही वह ईशा सिंह पर भी भद्दा कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद नेटिजन्स बुरी तरह से भड़क गए हैं.
रजत दलाल ने कसा करणवीर मेहरा की उम्र पर तंज
रजत दलाल हाल ही में एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे, इस दौरान वह करणवीर मेहरा के साथ-साथ विवियन डीसेना और ईशा सिंह पर भी भड़कते दिखे. वायरल हो रहे इस वीडियो में जब एल्विश रजत दलाल से पूछते हैं कि करणवीर को कोई भी सपोर्ट नहीं कर रहा था लेकिन वो फिर भी कैसे जीत गया तो इस पर रजत कहते हैं, 'करणवीर को सॉफ्टवेयर सपोर्ट कर रहा था.' इसके आगे वह करण की उम्र का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं,'भाई ये आदमी इतना बुड्ढा है ना कि अगर ओटीटी आएगा तो इसकी उम्र ओटीपी की चार डिजिट्स के बराबर हैं.'
TRENDING NOW
देखें वीडियो
रजत दलाल ने ईशा सिंह (Eisha Singh) को कहा मेड
एल्विश यादव के पॉडकास्ट के वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रजत दलाल ईशा सिंह का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और उनकी तुलना नौकरानी से कर रहे हैं. बता दें कि बिग बॉस 18 में रजत ने ईशा सिंह को अपनी बहन माना था. ऐसे में ईशा के लिए यह टिप्पणी देखकर लोग भड़क गए हैं. वीडियो में रजत कह रहे हैं, 'लोग भई ऐसी लड़कियों से शादी करते हैं, जिससे मेड की जरूरत ना पड़े क्योंकि बर्तन वर्तन अच्छे से मांजेगी ना वो.' ऐसी ही और एंटरटेनमेंट खबरों (Entertainment News) के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
