शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) टीवी की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो कि बयानबाजी करने में किसी से पीछे नहीं रहती हैं. हाल ही में शिल्पा शिंदे बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को सपोर्ट करने पहुंची थीं. शो के दौरान शिल्पा शिंदे ने करणवीर मेहरा की जमकर तारीफ की थी. इतना ही नहीं करणवीर मेहरा के जीतने के बाद शिल्पा शिंदे ने खुशी जाहिर करते हुए विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को अनडिजर्विंग तक बता डाला था. इसी बीच शिल्पा शिंदे एक बार फिर से अपने बयान से पलट गई हैं. बिग बॉस 18 का फिनाले होते ही शिल्पा शिंदे ने मेकर्स की अच्छे से क्लास भी लगा डाली है.
शिल्पा शिंदे ने कहा, पता नहीं कि लोगों को अब तक ये बात क्यों नहीं समझ में आई है. बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसका विनर फिक्स होता है. शो शुरू होने से पहले ही विनर के नाम को चुन लिया जाता है. मेकर्स अब भी बिग बॉस के फैंस को उल्लू समझते हैं. मेकर्स विनर को अपने घर से उठाकर लाते हैं और दिखाते हैं कि उसे फैंस ने चुना है. मुझे नहीं पता कि चैनल की स्ट्रैटेजी क्या है लेकिन ये सच है.
TRENDING NOW
आगे शिल्पा शिंदे ने कहा, मुझे लगता है कि लोगों को भी अब पता चल गया है कि बिग बॉस के घर में क्या खेल चलता है. अब लोगों को पागल बनाना इतना आसान नहीं रहा. यही वजह है जो बिग बॉस की रेटिंग आनी बंद हो गई है. शिल्पा शिंदे के इस बयान ने बिग बॉस के फैंस के बीच खलबली मचा दी है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस के मेकर्स की धज्जियां उड़ाई हैं. इससे पहले भी वो कई बार बिग बॉस की पोल खोल चुकी हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
