'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के विनर करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) के इस समय दोनों हातों में जैसे लड्डू है. मेकर्स ने करणवीर मेहरा को शो का विनर भी बना दिया. बिग बॉस के साथ साथ चुम दरांग भी करणवीर मेहरा को मिल गई हैं. ऐसे में फैंस ने अब करणवीर मेहरा को खुशनसीब बताना शुरू कर दिया है. इसी बीच करणवीर मेहरा एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं. हाल ही में करणवीर मेहरा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस वीडियो में करणवीर मेहरा अपनी खास दोस्त रुक्मणी से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. इस मुलाकात के दौरान करणवीर मेहरा अपनी इस खास दोस्त को गले लगाते नजर आए.
करणवीर मेहरा को इस तरह से मीडिया के सामने रुक्मणी वसंत को झप्पियां देते देखकर फैंस को भी चुल मच गई है. लोगों ने अब सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा को चुम दरांग के नाम से चिढ़ाना शुरू कर दिया है. लोग चुम दरांग को टैग करते हुए करणवीर मेहरा की हरकतों के बारे में बात कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, देख रही हो चुम करणवीर मेहरा किसी और लड़की को गले लगा रहा है. लगता है करणवीर मेहरा आपको भुल गया है. एक दूसरे फैन ने लिखा, हा भाई बिग बॉस का विनर बनने के बाद ऐसे ही लड़कियों को गले लगाया जाएगा. अब चुम दरांग का क्या होगा.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
इतना ही नहीं एक फैन ने तो चुम दरांग को करणवीर मेहरा पर लगाम लगाने तक के लिए बोल दिया है. सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा और चुम दरांग के फैंन ने अलग ही माहौल बना दिया है जिसे देखकर लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की याद आ रही है. बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद इन दोनों के फैंस ने भी सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचाया था. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
