Karan Veer Mehra और Chum Darang की शादी हुई फिक्स? तारीख को लेकर...

Karan Veer Mehra and Chum Darang Wedding: बिग बॉस 18 जीतने के बाद करणवीर मेहरा लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी और चुम दरांग की शादी को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है.

By: Shivani Duksh  |  Published: January 27, 2025 4:05 PM IST

Karan Veer Mehra और Chum Darang की शादी हुई फिक्स? तारीख को लेकर...

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का विनर बनने के बाद से ही करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) के तेवर सातवें आसमान पर हैं. फिनाले में करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना (Vivian Dsena) जैसे बड़े सितारे को पटखनी दी है. ऐसे में इस बात का जश्न तो बनता ही है. वहीं बिग बॉस 18 का विनर बनने के बाद से ही करणवीर मेहरा बार बार चुम दरांग का जिक्र कर रहे हैं. फिनाले के बाद करणवीर मेहरा चुम दरांग को उनके घर भी छोड़ने जा पहुंचे. इसी बीच करणवीर मेहरा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. करणवीर मेहरा ने अपनी तीसरी शादी का जिक्र करके सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है. करणवीर मेहरा ने दावा किया है कि वो जल्द ही चुम दरांग के साथ शादी करने वाले हैं. एक इंटरव्यू में बात करत हुए करणवीर मेहरा ने अपनी तीसरी शादी का जिक्र किया है.

करणवीर मेहरा ने कहा, मैं तो कब से रेडी हूं यार...हम तो हमेशा घोड़ी पर ही बैठे रहते हैं. मैं तो घोड़ी से उतरा ही नहीं हूं. मैं शादियां ऐसे कर रहा हूं जैसे लोग अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. हर साल एक केक कट जाता है. मुझे उम्मीद है कि अगले साल भी मैं एक केक कट कर ही दूंगा. करणवीर मेहरा के इस बयान ने सोशल मीडिया की दुनिया को हिलाकर रख दिया है. लोग कयास लगा रहे हैं कि करणवीर मेहरा को चुम दरांग ने भी हरी झंड़ी दिखा दी है. तभी तो करणवीर मेहरा को तीसरी शादी का इतना कॉन्फिडेंस है.

TRENDING NOW

हालांकि लोग करणवीर मेहरा को अपने कदम फूंक फूंककर रखने के लिए भी कह रहे हैं. अब ये तो हर कोई जानता है कि करणवीर मेहरा पहले भी 2 शादियां तोड़ चुके हैं. जिस बात का पछतावा करणवीर मेहरा को अब भी होता है. ऐसे में करणवीर मेहरा को तीसरी शादी करने के लिए किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.